सत्यार्थ न्यूज़ लाइव
सोयत कला रिपोर्टरआलम खान मोहम्मद
मां बगलामुखी मंदिर में हवन पूजन करने वाले पंडित ने हवन पूजन के नाम पर राजस्थान की महिला से अपने खाते में डलवाये 35 हजार रुपए
महिला की शिकायत पर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा पंडित को किया मंदिर से निष्कासित
नलखेड़ा। विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पर हवन पूजन करने वाले एक पंडित द्वारा एक महिला से अपने खाते में पूजा अर्चना हवन करने के नाम पर अपने खाते में रुपए डलवाए गए। महिला की शिकायत पर मंदिर समिति द्वारा उक्त पंडित को मंदिर परिसर से निष्कासित कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार मां बगलामुखी मंदिर में पूजा पाठ हवन करने वाले पंडित सूरज शर्मा द्वारा एक महिला से पूजा अर्चना व हवन कराने के नाम पर 35 हजार रुपए अपने बैंक खाते में डलवाए गए।
महिला द्वारा एसडीएम एवं मां बगलामुखी प्रबंध समिति के पदेन अध्यक्ष सर्वेश यादव को दूरभाष एवं व्हाट्सएप पर शिकायत दर्ज कर बताया की मां बगलामुखी मंदिर के एक पंडित सूरज गुरु के नाम से मुझे इंस्टाग्राम पर नंबर मिला मैंने पूजा के लिए उन्हें कुछ पैसे दिए थे। लेकिन उक्त पंडित द्वारा पूजा का नाम लेकर मुझसे (महिला) से 35 हजार रुपए और ले लिए।
महिला ने शिकायत में बताया कि अब यह पंडित अब बदतमीजी से बात कर रहा है और पैसे वापस मांगने पर पैसा नहीं दे रहे हैं व गलत तरीके से बात कर रहे हैं।
महिला की शिकायत पर पंडित को किया मंदिर से निष्कासित
उक्त महिला द्वारा की गई शिकायत के बाद रविवार को पंडित सूरज शर्मा को मंदिर समिति के कार्यालय बुलाकर जांच की गई तो जांच सही पाई गई।
महिला की शिकायत में सत्यता होने पर मां बगलामुखी मंदिर प्रबंध समिति द्वारा पंडित सूरज शर्मा को मंदिर परिसर में हवन पूजन हेतु निष्कासित किया गया।
मां बगलामुखी मंदिर में पूजा पाठ करने वाले अयोग्य पंडितों की हुई भरमार
मां बगलामुखी मंदिर में इन दिनों पंडितों की भरमार है इन पंडितों में कहीं तो योग्य है और कई पंडित ऐसे हैं जो कर्मकांड की नकली डिग्री लाकर पूजा पाठ कराकर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की भावना से खिलवाड़ कर उनके साथ ठगी कर रहे हैं।
मां बगलामुखी मंदिर मे प्रदेश से नहीं अपितु देश के कोने कोने से श्रद्धालु यहां आकर अपनी मनोकामना पूर्ण करने को लेकर पूजन हवन अनुष्ठान करा रहे हैं।
मंदिर में व्याप्त दलालों एवं फर्जी पंडितों की सांठगांठ से पूजा अनुष्ठान के नाम पर हजारों लाखों रुपए श्रद्धालुओ से लिए जाकर उगाही की जा रही।
वही मां बगलामुखी प्रबंध समिति द्वारा पूजन हवन एवं अनुष्ठान के लिए न्यूनतम राशि निर्धारित की गई है ।
मंदिर प्रबंध समिति द्वारा पूजा पाठ करने वाले 100 से अधिक पंडितों को हवन पूजन के लिए कर्मकांड की डिग्री लेकर हवन के पूजन के लिए अधिकृत किया गया है।
वहीं कुछ पंडितों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया की मंदिर में कई ऐसे पंडित है जिन्होंने कर्मकांड की फर्जी डिग्री या प्रमाण पत्र बनवाकर राजनीतिक दबाव डालकर मां बगलामुखी प्रबंध समिति से अपने नाम की हवन अनुष्ठान के लिए रसीद चालु करवाई है। जो जांच का विषय है। ऐसे ही पंडित मंदिर की प्रतिष्ठा को धूमिल कर रहे हैं।
गत दिनों हुई घटनाओं से मंदिर की प्रतिष्ठा हुई धूमिल
मंदिर परिसर में कुछ दिनों पूर्व हुई घटनाओं से जहां मंदिर की प्रतिष्ठा धूमिल हुई वही भक्तों की भावनाओं पर भी अघात पहुंचा है
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर परिसर में पूजा पाठ करने वाले पंडितों का चोला ओढ़कर बैठे लोगों के द्वारा मंदिर में दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों से व्यवहार बनाकर उनके निजी जीवन में दखलअंदाजी कर अनैतिक कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। जिसके चलते एक और जहां मंदिर की प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है वहीं पंडितों के चोले को भी बदनाम कर रहे हैं।