सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता जितेंद्र कुमार यादव
जयपुर
सुरेश चंद्र सेन पवार ने शिकारपुरा में समाज की एकता की मिसाल कायम करते हुए रचाया विवाह सम्मेलन का इतिहास ।
“वादों से आगे बढ़कर कर्म की मिसाल बने सुरेश पवार शिकारपुरा में 20 बेटियों की शादी , 20 घरों में उजाले की नई कहानी लिखी!”
● जयपुर : सांगानेर: सैन समाज के इतिहास में 6 अप्रैल 2025 का दिन स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो गया, जब सांगानेर के श्री राधे कृष्णा पैराडाइस, शिकारपुरा रोड पर एक विशाल व ऐतिहासिक सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का नेतृत्व किया श्री मानव सेवा संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष और समाजसेवी श्री सुरेश चंद्र सेन पंवार ने, जिनके अथक प्रयासों से यह आयोजन एक सामाजिक पर्व के रूप में तब्दील हो गया। इस सम्मेलन में 20 जोड़ों ने हिंदू वैदिक परंपराओं के अनुसार परिणय सूत्र में बंधते हुए सात फेरे लिए और जीवनभर साथ निभाने का संकल्प लिया। पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार और मंगल गीतों के बीच पूरे समारोह का वातावरण अत्यंत पावन और भावुक था। सैन समाज के सुप्रसिद्ध कवि व सर्व समाज के लाडले श्री सुदामा सेन ने अपनी सुंदर भजनों की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्ति और उत्सव के रंगों से भर दिया। “गया सेन समाज को सम्मेलन शिकारपुर में सुरेश चंद्र पंवार ने करायो रे” जैसे भजनों पर उपस्थितजनों की आंखें नम और दिल गर्व से भर उठे। इसके अतिरिक्त, श्री मानव सेवा संस्थान की कार्यकर्ता रितु सिंह का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने जोड़ों के रजिस्ट्रेशन से लेकर सामान वितरण व संपूर्ण व्यवस्था के संचालन तक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सैन संमार्ज सामहिक विवाह सम्मेलन
आयोजन में मुख्य अतिथियों का आदरपूर्वक स्वागत किया गया, साथ ही 20 जोड़ों ने सात फेरे लेकर नई जिंदगी की शुरुआत की।
भव्य कलश यात्रा व व्यवस्था की भूरि-भूरि सराहना
कार्यक्रम की शुरुआत बालाजी मंदिर से भव्य कलश यात्रा के साथ हुई, जिसका नेतृत्व बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष श्री करण जी यादव ने किया। श्री सुरेश चंद्र सेन पंवार द्वारा समस्त विवाह जोड़ों के लिए घोड़ी, बैंड-बाजा, पंडित, फोटोग्राफर, हलवाई, वेटर, भोजन और गार्डन की समस्त व्यवस्थाएं अत्यंत भव्यता और गरिमा के साथ सुनिश्चित की गईं। पुलिस प्रशासन का सहयोग भी सराहनीय रहा, जिससे कार्यक्रम पूरी तरह सुरक्षित और व्यवस्थित रहा। इस सम्मेलन में 20 जोड़ों ने हिंदू वैदिक परंपराओं के अनुसार परिणय सूत्र में बंधते हुए सात फेरे लिए और जीवनभर साथ निभाने का संकल्प लिया। पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार और मंगल गीतों के बीच पूरे समारोह का वातावरण अत्यंत पावन और भावुक था। आयोजन श्री राधे कृष्णा गार्डन मैं संपूर्ण रूप से किया गया
सामूहिक विवाह नहीं, समाजिक परिवर्तन की शुरुआत
श्री सेन पंवार ने अपने उद्बोधन में कहाः मेरा उद्देश्य यह है कि समाज का पैसा समाज के हित में लगे, और हमारी बेटियों को विवाह के लिए कभी भी समाज के सामने हाथ न फैलाना पड़े। हम सब एक हैं, और हमें शिक्षा, संगठन और सेवा के माध्यम से समाज को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है। मुख्य अतिथि अशोक सरना, सुनील गहलोत, मुकेश भद्दादा, विकास डाबरा, हंगामा न्यूज़ के चीफ एडिटर गणेश काला, दीपक पडियार, वीरेंद्र सेन (नारौली), महेंद्र सेन राठौर, दीपक डुलानी, प्रकाश मुहाना, कैलाश बासड़ी, शिवदयाल झिलाई, ब्रजमोहन सिसोला, सुनील सिसोदिया (गंगापुर अध्यक्ष), हीरालाल कांस्य तथा गढ़मोरा धाम से जगदीश अध्यापक और रामचरण गांवड़ी नंदलाल स्वामी राजेश स्वामी शिवराज स्वामी सेन समाज के समस्त महानुभाव, कार्यकर्ता व समाजबंधु इस गरिमामयी अवसर पर उपस्थित रहे।