लायन अरुण कुमार सोनी अध्यक्ष लायंस क्लब विदिशा द्वारा गोद ली गई आंगनबाड़ी केंद्र हलाली कॉलोनी के पीछे 32/142को कलेक्टर ने प्रशंसा पत्र से किया सम्मानित
आंगनबाड़ी केंद्र 32 / 142, करैया खेड़ा रोड ,सेंट मैरी स्कूल के पीछे ,शहर के पिछड़े क्षेत्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती राजकुमारी सेन द्वारा निर्धारित समय पर सभी नियमों का पालन करते हुए बहुत ही अच्छे ढंग से संचालित की जा रही है। लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि यह आंगनबाड़ी केंद्र लायंस क्लब विदिशा द्वारा गोद लिया गया है।
मध्य प्रदेश शासन द्वारा जिला विदिशा में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पोषण विषय पर MIYCN (मदर इन्फेंट एंड यंग चाइल्ड न्यूट्रीशन) आईआईटी बॉम्बे एवं WGF के सहयोग से संचालित पायलट प्रोजेक्ट अंतर्गत स्तनपान एवं शिशु बाल आहार पूर्ति व्यवहारों पर निरंतर जन जागरूकता बढ़ाने का काम आपके द्वारा किया गया है। आपने 10 मां बच्चों को गोद लेकर उनका निरंतर फालोअप आपके द्वारा किया गया है। क्योंकि आपके द्वारा उनका निरंतर स्वास्थ्य एवं वजन में गुणात्मक वृद्धि का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। आपके द्वारा की जा रही अच्छे से देखभाल एवं व्यवहार के कारण आप अपने क्षेत्र में लोकप्रिय है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती राजकुमारी सेन के इन उत्तम कार्य व्यवहार की वजह से आपको कलेक्टर जिला विदिशा द्वारा प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया है।
जिसके लिए आपके साथी कार्यकर्ताओं , सहायिकाओं एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने आपको शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी। लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी सहित उनकी पूरी टीम ने आपको शुभकामनाएं देते हुए आपके उज्जवल भविष्य की कामना की।