सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त,चद्रोदय-चन्द्रास्त काल,तिथि,नक्षत्र,मुहूर्त योगकाल,करण,सूर्य-चंद्र के राशि,चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
जय श्री गणेशाय नमः
जय श्री कृष्णा
आज का
पंचांग-09.04.2025
दैनिक गोचर राशिफल सहित
शुभ बुधवार –
– शुभ प्रभात्
74-30मध्यमान
75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
_____आज विशेष____
ज्योतिष उपाय – सुख-समृद्धि के प्रतीक गोमती चक्र के ये उपाय बना सकते हैं आपको धनवान
_________________________________
____दैनिक पंचांग विवरण___
आज दिनांक……………….09.04.2025
कलियुग संवत्……………………5127
विक्रम संवत्………………….. 2082
शक संवत्……………………..1947
संवत्सर…………………….श्री सिद्धार्थी
अयन…………………………उत्तर
गोल………………………….उत्तर
ऋतु……………………. …बसंत
मास……………………… . चैत्र
पक्ष…………………………शुक्ल
तिथि….द्वादशी. रात्रि. 10.56 तक / त्रयोदशी
वार…………………………बुधवार
नक्षत्र…….मघा. प्रातः 9.57 तक / पूर्वाफाल्गु
चंद्रराशि……………… सिंह. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग…………….गंड. सायं. 6.24 तक / वृद्धि
करण……………..बव. प्रातः 10.00 तक
करण…….बालव. रात्रि. 10.56 तक / कौलव
_________________________________
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
_______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची
________________________________
सूर्योदय………………. प्रातः 6.15.59 पर
सूर्यास्त………………. सायं. 6.50.18 पर
दिनमान-घं.मि.से…………….12.34.18
रात्रिमान-घं.मि.से…………… 11.24.42
चंद्रोदय…………………3.53.05 PM पर
चंद्रास्त………………… 4.42.49 AM पर
राहुकाल.अपरा.12.33 से 2.07 तक(अशुभ)
यमघंट…… प्रातः 7.50 से 9.25 तक(अशुभ)
गुलिक…….. पूर्वा. 10.59 से से 12.33 तक
अभिजित… .मध्या.12.08 से 12.59(अशुभ)
पंचक……………………….आज नहीं है।
हवन मुहूर्त…………………. आज नहीं है।
दिशा शूल…………………… उत्तर दिशा
दोष परिहार……. तिल का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता।
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है…
_________________________________
गौधूलिक काल- सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं 12 मिनट बाद का समय कहलाता है
_________________________________
भद्रा वास शुभाशुभ विचार
_________________________________
भद्रा मेष,वृष,मिथुन,वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें।
________________________________
दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट
________________________________
लग्न …………….मीन 24°37′ रेवती 3 च
सूर्य ……………..मीन 25°13′ रेवती 3 च
चन्द्र ………………सिंह 11°28′ मघा 4 मे
बुध * ……….मीन 2°44′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
शुक्र * ……..मीन 0°46′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
मंगल …………. कर्क 2°13′ पुनर्वसु 4 ही
बृहस्पति ………वृषभ 23°3′ रोहिणी 4 वु
शनि ………. मीन 1°19′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
राहू * ………मीन 2°10′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
केतु * …कन्या 2°10′ उत्तर फाल्गुनी 2 टो
_________________________________
दैनिक लग्न समय सारिणी
_________________________________
लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति
==========================
मीन …………………..06:16 – 06:32
मेष ……………………06:32 – 08:11
वृषभ …………………08:11 – 10:08
मिथुन ………………. 10:08 – 12:21
कर्क ………………….12:21 – 14:39
सिंह …………………. 14:39 – 16:53
कन्या …………………16:53 – 19:06
तुला …………………. 19:06 – 21:23
वृश्चिक………………. 21:23 – 23:40
धनु ………………. 23:40 – 25:45*
मकर ………………. 25:45* – 27:30*
कुम्भ ………………. 27:30* – 28:59*
मीन ……………….. 28:59* – 30:15*
==========================
जहां समय के आगे (*) लगा है वह समय
अर्द्ध रात्रि उपरांत के समय का सूचक है।
________________________________
दिन का चौघड़िया
_________________________________
लाभ……………..प्रातः 6.16 से 7.50 तक
अमृत…………….प्रातः 7.50 से 9.25 तक
शुभ…………..पूर्वा. 10.59 से 12.33 तक
चंचल…………..अपरा. 3.42 से 5.16 तक
लाभ……………..सायं. 5.16 से 6.50 तक
_________________________________
रात्रि का चौघड़िया
________________________________
शुभ……………… रात्रि. 8.16 से 9.41 तक
अमृत………….. रात्रि. 9.41 से 11.07 तक
चंचल……रात्रि. 11.07 से 12.33 AM तक
लाभ…..रात्रि. 3.24 AM से 4.49 AM तक
_________________________________
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
शुभ शिववास की तिथियां
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9—–12–13
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—30
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये।
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________
09.57 AM तक——–मघा—-4——-मे
04.31 PM तक–पूर्वाफाल्गु —-1——-मो
11.07 PM तक–पूर्वाफाल्गु—-2——-टा
05.45 AM तक–पूर्वाफाल्गु—-3——-टी उपरांत रात्रि तक–पूर्वाफाल्गु—-4——–टू
__राशि सिंह – पाया चांदी_
________________________________
___आज का दिन____
व्रत विशेष…………………विष्णु द्वादशी
अन्य व्रत………………………नहीं है
पर्व विशेष……………….. श्री हरि दमनोत्सव
दिन विशेष…………..राष्ट्रीय स्वयं नाम दिवस
दिन विशेष……………….CRPF शौर्य दिवस
पंचक………………..आज नहीं है।
खगोल विशेष……………….आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग…………………..आज नहीं है
अमृ.सि.योग………………… आज नहीं है
सिद्ध रवियोग…………………. आज नहीं है
_______________________________
__अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी__
_________________________________
आज दिनांक………………10.04.2025
तिथि…………… चैत्र शुक्ला त्रयोदशी गुरुवार
व्रत विशेष……………………. प्रदोष
अन्य व्रत………………… अनंग त्रयोदशी
पर्व विशेष………… श्री महावीर जयंती (जैन)
दिन विशेष…………… विश्व होम्योपैथी दिवस
दिन विशेष………… राष्ट्रीय भाई बहिन दिवस
दिन विशेष………….. राष्ट्रीय कृषि पशु दिवस
पंचक…………………….. आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)…………………. आज नहीं है।
खगोल विशेष.. मृगशिरायां गुरु. सायं 6.51पर
सर्वा.सि.योग………………… आज नहीं है।
अमृ.सि.योग…………………..आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग… अपरा. 12.25 से रात्रि. पर्यंत
_______________________________
आज की विशेष प्रस्तुति
धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल
________________________________
ज्योतिष उपाय – सुख-समृद्धि के प्रतीक गोमती चक्र के ये उपाय बना सकते हैं आपको धनवान
ज्योतिष उपाय: गोमती चक्र जो कि सुख, समृद्धि, धन, अच्छी सेहत आदि का प्रतीक है, उसके इन उपायों द्वारा आप अपने जीवन में सफलता की ओर कदम बढ़ा सकते हैं।
जीवन में हर व्यक्ति चाहता है कि वह जिस भी काम में हाथ डाले उसे उसमें कामयाबी हासिल हो। लेकिन जीवन में परिस्थितियां कई बार आपके बिल्कुल विपरीत हो जाती हैं जिस कारण आपके कठिन परिश्रम के बावजूद आपको सफलता नहीं मिल पाती। ऐसे में आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि गोमती चक्र जो कि सुख, समृद्धि, धन, अच्छी सेहत आदि का प्रतीक है, उसके इन उपायों द्वारा आप अपने जीवन में सफलता की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। गोमती चक्र के फायदे, धन लाभ, नौकरी में तरक्की, व्यापार में सफलता, सुख समृद्धि के प्रतीक गोमती चक्र के निम्न उपाय बना सकते हैं आपको धनवान्
1. नौकरी में प्रमोशन के लिए
गोमती चक्र का उपयोग व्यापार में सफलता, धन लाभ और नौकरी में प्रमोशन आदि के लिए बहुत लाभदायक माना जाता है। ऐसे में जिन लोगों को व्यवसाय से जुड़े नुकसान झेलने पड़ रहे हैं या नौकरी में उन्नति नहीं मिल पा रही है, उन्हें 3 गोमती चक्रों को चांदी के तार में बांध कर एक साथ अपनी जेब में रख लेना है। इस उपाय से आपको न केवल अपने कार्यों में सफलता मिलेगी बल्कि आपके कार्य में आ रही रुकावटें भी दूर होने लगेंगी। लेकिन ध्यान रखें कि इन गोमती चक्रों को किसी ज्योतिष या विद्वान से अभिमंत्रित करा लें।
2. पैसों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के सामने लगातार धन से जुड़ी समस्याएं पैदा हो रही हैं तो गोमती चक्र का यह उपाय उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। ऐसे में धन लाभ के लिए आप किसी भी महीने शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार को 11 अभिमंत्रित गोमती चक्र लेकर उन्हें अपने घर के मन्दिर पर लाल रंग का रेशमी कपड़ा बिछाकर रख दें। इसके बाद इन गोमती चक्रों पर चंदन के इत्र और रोली से तिलक लगाएं।
फिर स्फटिक की माला से 11 बार ‘श्री महालक्षम्यै श्रीयें नमः’ का जाप करें। जाप के बाद सारे गोमती चक्रों इसी लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें। इससे आपकी आर्थिक स्थिति में जल्द ही सुधार होने लगेगा।
________________________________
आज का राशिफल
_________________________________
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज आप थोड़ा विश्राम करें और काम के बीच-बीच में जितना हो सके, उतना आराम करते रहें। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। कोई आपको नुक़सान पहुँचाने की कोशिश कर सकता है। कई मज़बूत ताक़तें आपके ख़िलाफ़ काम कर रही हैं। आपको ऐसे क़दम उठाने से बचना चाहिए, जिसके चलते उनका और आपका आमना-सामना हो। अगर आप हिसाब बराबर करना चाहें, तो ऐसा सलीके से ही किया जाना चाहिए। अपने दोस्त से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का ख़याल आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए। संभव है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। बच्चे और परिवार दिन का केंद्र-बिंदु रहेंगे। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। आपका दिमाग़ काम-काज की उलझनों में फँसा रहेगा, जिसके चलते आप परिवार और दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ़ खींचेगा। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। माता-पिता के साथ अपनी ख़ुशियाँ साझा करें। उन्हें महसूस करने दें कि आपके लिए उनकी कितनी अहमियत है, इससे उनका अकेलेपन का एहसास अपने आप ख़त्म हो जाएगा। हमारी ज़िंदगी का क्या फ़ायदा, अगर हम एक-दूसरे का जीवन आसान न बना सकें। प्रेम निःसीम होता है, सभी सीमाओं के परे; आपने ये बातें पहले भी सुनी होंगी। लेकिन आज वह दिन है जब आप अगर चाहें तो यह ख़ुद महसूस कर सकते हैं। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों का झट-से लाभ लें। इस राशि के छात्र छात्राओं को आज के दिन पढ़ाई में मन लगाने में दिक्कतें आ सकती हैं। आज आप अपना कीमती समय दोस्तों के चक्कर में बर्बाद कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
अभी घटित हाल की घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है। शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फ़ायदेमंद साबित होंगे। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज दोस्तों के साथ शाम सुखद रहेगी लेकिन ज़्यादा खाने और मदिरा पान से बचें। अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। आपकी भेंट एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है और जो आपको समझता भी है। आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करेगा। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शौकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी मज़ाक़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज आपका तल्ख़ बर्ताव आपके जीवनसाथी के साथ आपके संबंधों में तनाव डाल सकता है। कोई भी ऐसा काम करने से पहले इसके परिणामों के बारे में सोच लें। अगर संभव हो तो अपना मूड बदलने के लिए कहीं और जाएँ। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। किसी नयी परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पुराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। संभव है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज आप अपनी सेहत के बारे में ज़रूरत से ज़्यादा चिंता न करें। निश्चिंतता बीमारी की सबसे बड़ी दवा है। आपका सही रवैया ग़लत रवैये को हराने में सफल रहेगा। घर के जरुरी सामान पर धन खर्च करके आपको आर्थिक परेशानी तो आज जरुर होगी लेकिन इससे आप भविष्य की कई परेशानियों से बच जाएंगे। पुराने संपर्क और दोस्त मददगार रहेंगे। आज प्यार के नज़रिए से दिन काफ़ी विवादास्पद रहेगा। आज आपके बॉस का बढ़िया मिज़ाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शौकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज दाँत का दर्द या पेट की तक़लीफ़ आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। तुरंत आराम पाने के लिए अच्छे चिकित्सक की सलाह लेने में कोताही न बरतें। जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी और अब उसे बेचना चाहते हैं उन्हें आज कोई अच्छा खरीदार मिल सकता है और जमीन बेचकर उन्हें अच्छा धन लाभ हो सकता है। आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल सकता है। सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी। जो व्यापारी अपने कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर जा रहे हैं वो अपने धन को आज बहुत संभालकर रखें। धन चोरी होने की संभावना है। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है। आज इस राशि के कुछ छात्र लेपटॉप या टीवी पर कोई मूवी देखकर अपना कीमती समय जाया कर सकते हैं। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज आपका कोई दोस्त आपकी सहनशक्ति और समझ की परीक्षा ले सकता है। अपने मूल्यों को दरकिनार करने से बचें और हर फ़ैसला तार्किक तरीक़े से लें। आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे- लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानीभरा हो सकता है। अगर आप सीधा जवाब नहीं देंगे तो आपके सहयोगी आपसे नाराज़ हो सकते हैं। गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज आपमें चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। जिनसे आप प्यार करते हैं, उनसे आज सारी ग़लतफ़हमी दूर हो सकती है। अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें। ___________________________