Advertisement

उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय अँकरी में तीन दिवसीय ‘मशाल’ का आयोजन संपन्न

उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय अँकरी में तीन दिवसीय ‘मशाल’ का आयोजन संपन्न

(रवि भुषण कुमार रिपोर्टर नवादा)


‘मशाल’ का तीन दिवसीय आयोजन अँकरी में संपन्न हो गया। उच्च माध्यमिक विद्यालय अँकरी में विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन रविवार को संपन्न हो गया। शिक्षा विभाग बिहार, खेल विभाग बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं मशाल का समापन सत्ताइस अप्रैल रविवार को हो गया। उच्च माध्यमिक विद्यालय अँकरी के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. गोपाल प्रसाद ने बताया कि नोडल शिक्षक अजाद कुमार एवं उनके सहयोगी शिक्षक शशि भूषण कुमार, पूजा कुमारी, शमा अफसर एवं तसनीम कौसर के नेतृत्व में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।

उल्लेखनीय है कि ‘मशाल’ के अंतर्गत होने वाले खेलों में एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, साइकिलिंग, वॉलीबॉल, ऊँची कूद, लंबी कूद आदि में विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पच्चीस से सत्ताइस अप्रैल तक चलने वाली इस खेल प्रतियोगिता में कई जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों एवं अभिभावकों का पूरा सहयोग मिला। जबकि छात्र-छात्राओं में एथलेटिक्स में जहाँ संगम कुमारी, रिंपल कुमारी, राजनंदिनी कुमारी, माणिक मोहित, सोनू कुमार एवं नीतीश कुमार ने बाजी मारी, वहीं लंबी कूद में छात्र में प्रतीक कुमार एवं छात्रा में मुस्कान कुमारी ने अपना स्थान बनाया।


साइकिलिंग में ब्वॉयज में डब्लू कुमार ने एवं गर्ल्स में आरती कुमारी अव्वल रही। उल्लेखनीय है कि वॉलीबॉल में कैप्टन के रूप में प्रतीक कुमार को चुना गया तो कबड्डी में ब्वॉयज कैप्टन के रूप में सोनू कुमार एवं गर्ल्स कैप्टन के रूप में अनामिका कुमारी चुनी गई। इसके साथ ही, चाँदनी कुमारी, महिका सिन्हा एवं निशा कुमारी के साथ-साथ आकाश कुमार, धनराज कुमार, सिद्धार्थ कुमार, अंकुल कुमार, राहुल कुमार, सुमित कुमार, विशाल कुमार आदि खिलाड़ी छात्रों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।

विशेष बात यह रही कि मौके पर मौजूद गाँव के सरपंच धर्मेंद्र शर्मा, अभिभावक पंकज कुमार पंडित, रंजन कुमार रंजय, श्रवण कुमार, मुकेश कुमार एवं नागेश कुमार सहित दर्जनों अभिभावकों एवं ग्रामीणों ने इस तरह के आयोजन की खूब प्रशंसा की तथा इसे छात्र-छात्राओं के विकास में अत्यंत आवश्यक बताया। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय में पढ़ाई-लिखाई के साथ- साथ इस तरह के छात्रोपयोगी आयोजन होते रहने चाहिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!