सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
1.युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने और बाल काटने का आरोप।
बंधक बनाकर मारपीट करने और बाल काटने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। इस सम्बंध में वार्ड नं. 12 के रहने वाले जगदीश सियाग ने मुकदमा दर्ज करवाया है। जगदीश सियाग ने बताया कि तीन अप्रेल को मदनलाल, शिव, गोपाल, शंकर, तेजाराम व 15-16 अन्य व्यक्ति निवासी मोहनपुरा बास नोखा उसके घर के आगे आए। गंदी गालियों निकालने लगे। उसका भाई लक्ष्मण घर से बाहर आया तो सभी उसके साथ मारपीट करने लगे। सभी उसे उठाकर अपने घर के बहार ले गए। वहां जाकर उन सभी ने गली में लक्ष्मण के बाल काट दिए। उसका वीडियो भी बनाने लगे। उसे सूचना मिली तो वह मौके पर गया। आरोपियों ने उसे भी बंधक बना लिया। उसकी कुरियर कंपनी के कलेक्शन के 32 हजार 600 रुपए और सामान छीन लिया। उसे भी बंधक बना लिया। मोहल्ले वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर आई और उन्हें छुड़वाया।
2.पराली से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली के नीचे आया युवक,मौके पर हुई मौत
नापासर रेलवे फाटक पर हुए हादसे में ट्रैक्टर पर सवार युवक की मौत हो गई, हनुमानगढ़ जिले से करीबबन 4-5 ट्रैक्टर ट्रॉलियां पराली से भरी हुई जसरासर की तरफ जा रही थी,नापासर रेलवे फाटक पर एक ट्रैक्टर ट्राली से एक युवक नीचे गिर गया और ट्राली उसके ऊपर से निकल गई, युवक बब्बू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई सूचना मिलने पर नापासर थाने से हेड कांस्टेबल मूलाराम मौके पर पहुंचे मृतक के शव को नापासर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया, हादसे के बाद साथी ट्रैक्टर ट्रॉली वाले नापासर में ही रुक गई और अपने साथी की इस तरह मौत होने पर सभी गहरे सदमे में है,हेड कांस्टेबल मूलाराम ने बताया कि मृतक बब्बू सिंह के शव का पोस्टमार्टम सुबह होगा,मृतक युवक बब्बू सिंह हनुमानगढ़ जिले का बताया जा रहा है जिसकी उम्र 26 साल है,रविवार को हेड कांस्टेबल मूलाराम ने परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है,थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने बताया कि इस संबंध में नापासर थाने में एक्सीडेंट का मामला दर्ज हुआ है।
3.तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर हुई मौत
कार की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी हे। घटना हदां पुलिस थाना क्षेत्र में 4 अप्रैल की शाम को 7 बजे के आसपास बाला का गोल गांव ने नेणिया रोड़ पर की हे। इस सम्बंध में मनोहरराम मेघवाल ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसके पिता मगाराम बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसके पिता को टक्कर मार दी। जिससे उसके पिता की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
4.बीकानेर: किरायेदार पर सोने,चांदी के गहने चोरी करने का आरोप
घर मेंं किराये पर रहने वाले लोगों के खिलाफ चोरी का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गंगाशहर पुलिस थाने में उदयरामसर निवासी भंवरी कंवर ने आसुराम,पुष्प,गणेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना उदयरामसर में 3 फरवरी की है। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी उसके घर में किरायेदार के रूप में रह रहे थे। प्रार्थिया ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसके घर से सोने,चांदी के गहने चोरी कर ले गए। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
5.पुलिस ने बस स्टेण्ड पर अवैध हथियार सहित खड़े युवक को दबोचा।
देशी पिस्टल के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई गंगाशहर पुलिस टीम ने भीनासर नाको पर 5 अप्रैल की रात को की है। पुलिस ने नाके पर 27 वर्षीय युवक को रोका और पुछताछ की। संदिग्ध लगने पर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान विक्रम के पास देशी पिस्टल मिली। पुलिस ने युवक के पास से देशी पिस्टल जब्त कर आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा जर्द कर जांच शुरू कर दी है।
6.बीकानेर में गेहूं की आड़ में अफीम की खेती, 5650 अफीम के पौधे जब्त
अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हजारों अफीम के पौधे जब्त किए है। यह कार्रवाई बज्जू पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने आईजी बीकानेर और एसपी बीकानेर के निर्देशों पर कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने थानाधिकारी आलोक सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए हजारों अफीम के पौधे जब्त किए है। इस सम्बंध में पुलिस ने बताया कि मुखबिर के जरिय सूचना मिली थी कि लाडू खां के लड़के हाकम खां ने चक 09 डीओबीबी रोही माणकासर में अपने खेत में अफीम की खेती कर रखी है। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके के लिए रवाना हुई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खेत में तलाशी ली तो गेंहू,ख्सरसों की फसल के बीच में अफीम की खेती मिली। पुलिस ने मौके से 5650 हजार पौधे जब्त किए है। जिनका वजन 135 किलो है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी आलोक सिंह,राकेश कुमार,डालूराम हरिराम,रामकुमार,भगवानाराम,हड़मानराम,नवनीत कुमार, जोगेन्द्र शामिल रहे।
7.पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध मादक सहित युवक को दबोचा, गाड़ी भी जब्त
अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध डोडा जब्त किया है। यह कार्रवाई जामसर पुलिस ने थानाधिकारी रवि कुमार के नेतृत्व में की है। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर एक स्विफ्ट कार को रोका और उसमें मौजूद व्यक्ति से पुछताछ की। संदिग्ध लगने पर कार की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान प्लास्टिक के कट्टों में अवैध डोडा मिला। पुलिस ने कुदसू निवासी रामकिशन को 89 किलो 200 ग्राम डोडा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने डोडा के साथ कार स्विफ्ट को जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पकड़ा गया माल लाखों रूपए का बताया जा रहा है। वही दूसरी कारवाही में वृताधिकारी वृत कोलायत श्री सुभाष गोदारा RPS के सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम व धरपकङ के सम्बन्ध में कार्यवाही करते हुए आलोक सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बज्जू, जिला बीकानेर मय टीम द्वारा दिनांक 05.04.2025 को गश्त के दौरान मिस्त्री मार्केट मैन बाजार बज्जू में आरोपी प्रेम सिंह पुत्र श्री जगमाल सिंह जाति राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी आरडी 35 बांगङसर पुलिस थाना बज्जू, जिला बीकानेर को 01 किलो 579 ग्राम अवैध डोडा साबुत सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोपी प्रेमसिंह के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीबद्ध किया गया है, मुकदमा में अनुसंधान राकेश स्वामी उनि थानाधिकारी पुलिस थाना रणजीतपुरा द्वारा किया जा रहा है। आरोपी प्रेमसिंह से अवैध डोडा पोस्त खरीद व विक्रय के सम्बन्ध में विस्तृत पुछताछ व अनुसंधान जारी है।
8.युवक ने महिला के सर पर किया दंताली से वॉर , मामला दर्ज
दंताली से सिर पर वार करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में कांजरो का बास कोलायत के रहने वाले रणजीत ने उदासर निवासी अनिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना सोवा में 31 मार्च की सुबह 10 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ गाली गलौच की। जब उसने रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसके सिर पर दंताली से वार किया। जिससे उसके सिर पर चोट लगी हे। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
9.पेड़ से टकराकर पलटी कार, दो भाइयों समेत तीन की मौत, गाड़ी की छत के उड़े परखच्चे
चूरू में शादी के लिए पटाखे लेने जा रहे युवकों की कार पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में 2 भाइयों समेत 3 की मौत हो गई, जबकि 1 युवक घायल हो गया। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी की छत के परखच्चे उड़ गए। मरने वाले एक युवक के चचेरे भाई की शाम को बारात निकलने वाली थी। घायल को सरदारशहर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बीकानेर रेफर कर दिया। हादसा भानीपुरा थाना इलाके में रविवार दोपहर 12.30 बजे हुआ। एएसआई राजेंद्र जाट ने बताया- मनोज चौधरी (23) निवासी खेजड़ा दिखनादा (सरदार शहर) के चचेरे भाई-बहन की शादी थी। पिछली रात को चचेरी बहन के फेरे हुए थे और रविवार शाम को चचेरे भाई की बारात निकलने वाली थी। बारात निकलने से पहले मनोज चौधरी अपने मामा के बेटे संदीप (30) निवासी बांगासर, रावतसर (हनुमानगढ़), मनोज जाट (22) और खेजड़ा निवासी अपने दोस्त पवन स्वामी (22) के साथ सरदारशहर पटाखे खरीदने के लिए कार से निकला था। एएसआई ने बताया- गांव से करीब 8 किलोमीटर दूर खेजड़ा और आसपालसर के बीच एक घुमाव में इनकी कार अनियंत्रित हो गई। कार पहले पेड़ से टकराई, फिर पलटी खा गई। हादसे में मनोज चौधरी और संदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनोज जाट और पवन घायल हो गए। राजेंद्र जाट ने बताया- हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालकर सरदारशहर उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को बीकानेर रेफर कर दिया गया। बीकानेर में इलाज के दौरान पवन ने भी दम तोड़ दिया। एएसआई ने बताया,मनोज और संदीप के शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
10.बीकानेर में इस जगह लोडिंग टैक्सी से टकराया तिपहिया वाहन, चालक की मौत
कोटगेट थाना इलाके में रविवार सुबह एक तिपहिया आगे चल रहे लोडिंग टैक्सी में पीछे से टकरा गया, जिससे तिपहिया चालक की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई किश्मीदेसर निवासी मनोज टाक की रिपोर्ट पर कोटगेट थाने में दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई सुंदर पुत्र जेठाराम टाक पुराना बस स्टैंड से एक सवारी लेकर रेलवे स्टेशन जा रहा था। तभी गोगागेट चौराहे से रेलवे स्टेशन की तरफ आगे चल रही लोडिंग टैक्सी चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे उसके भाई सुंदर का तिपहिया वाहन लोडिंग टैक्सी में पीछे से टकरा गया। हादसे में सुंदर गभीर रूप से घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।