दिनांक 7, अप्रैल 2025 — पठानकोट, पंजाब , रिपोर्ट ब्यूरो चीफ : शहर पठानकोट के डलहौजी रोड़, नजदीक आर्या लड़को के स्कूल,अजय महाजन ट्रस्ट परिसर मे रविवार, रामनवमी के पावन पर्व पर नए न्यूरोथैरेपी केन्द्र का शुभारंभ किया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए सेवा भारती के जिला मंत्री मनमोहन लाल मेहता ने बताया कि इस केन्द्र को संस्कृति मंदिर पठानकोट के सहयोग से चलाया जाएगा और यहां पर शहर के जाने-माने न्यूरोथैरेपिसट इंशात महाजन अपनी सेवाएं देंगे। इस मौके पर जोगिंदर जी, विभाग प्रचारक आरएसएस,समीर गुप्ता, ब्यूरो चीफ, सिटी सचिव एच आर सी आफ इंडिया, चेयरमैन एन ई संस्था, अंकित महाजन नगर अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद – बजरंग दल, नितिन महाजन सचिव नार्थ मंडल भाजपा और सन्नी कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
