रिपोर्टर- मुकेश पाराशर (जिला- शाहपुरा भीलवाड़ा)
महुआ मंडल की कार्यशाला बैठक संपन्न ,
(मांडलगढ़) भारतीय जनता पार्टी महुआ मंडल महुआ की संगठन महापर्व को लेकर महुआ ग्रामीण मंडल की कार्यशाला बैठक दिनांक 17.11.2024 को महुआ स्थित श्री राम वाटर प्लांट पर संपन्न हुई , जिसमें संगठन संरचना के मंडल प्रभारी कन्हैया लाल जी जाट ने संगठन पर्व बैठक में बूथ समिति बनाने पर सक्रिय कार्यकर्ता को जोड़ने ओर हर बूथ पर 11 लोगों की बूथ समिति बनाने जिसमें 3 महिला कार्यकर्ता बना कर बूथ पर सक्रियता लाने की जानकारी दी और हर बूथ पर 2 सक्रिय कार्यकर्ता बनाने की अपील की जिसमें बूथ संरचना, सक्रिय सदस्यता एवं अन्य आने वाले संगतनात्मक कार्यकम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की, बैठक में अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सांवरमल रेबारी ने की जिन्होंने हर शक्ति केंद्र पर संयोजक के साथ सहयोगी लगा कर बूथ कार्यकारणी बनाई जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी ! बैठक मे मंडल महामंत्री ब्रजमोहन शर्मा ,विष्णु शर्मा ,मुकेश मीणा, कोषाध्यक्ष रमेश खटीक,मंडल मंत्री सुरेश धाकड़, युवा मोर्चा अध्यक्ष जितेंद्र प्रजापत,मंडल महामंत्री बनवारी धाकड़,पंचायत समिति सदस्य हरीश चौधरी, किसान मोर्चा मंडल संयोजक मुकेश पाराशर,ए.सी.मोर्चा अध्यक्ष मोहन नीमोला,उमराव सिंह ,भागचंद जैन, ओम प्रकाश पारीक,पूर्व सरपंच महावीर मीणा,दुर्गा शंकर जी आचार्य, बूथ अध्यक्ष सुरेशनाथ योगी,मोहन नाथ,श्याम लाल माली,प्रहलाद जी, चैतन्य राठौड़ किशन गुर्जर,जगदीश मीणा बनवारी शर्मा ,राजू देवी वैष्णव समेत मंडल के कई कार्यकर्ता मौजूद थे !