सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की तुलसी सेवा संस्थान के महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार भवन में आयोजित नियमित योग शिविर में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एक्सपर्ट ओम कालवा ने होली पर्व की हार्दिक बधाई देते हुए गुरूवार सुबह योगाभ्यास के दौरान योग साधकों से विशेष आह्वान किया। कालवा ने कहा पहला सुख निरोगी काया इसको ध्यान में रखते हुए सभी रीती रिवाजों का पालन करें। होली पर्व पर बताया इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में गलत खानपान,गलत व्यवहार,अनियमित दिनचर्या की वजह से स्वास्थ्य दिन प्रति दिन गिरता जा रहा है। होली पर्व देश का रंगो का त्यौहार कहा जाता है। अरोग्य की दृष्टि से तिलक लगा कर रस्म निभाई जा सकती है क्योंकि फैक्ट्रियों में तेयार किए जाने वाले रंग लगभग कैमिकल मिलाकर तेयार किए जाते है। ओर वो रंग आपके जीवन में खुशियों की जगह दुख भर सकते हैं कैसे जानें जिस तरह जब घरों में छोटे बच्चें बड़े बुजर्ग रंग खेलते हैं उस दौरान वो कैमिकल युक्त रंग किसी न किसी रूप में आपकी त्वचा,बाल,सांस,नाक कान,मुंह आदि जरिए आपके अंगों को प्रभावित करते हुए आपके शरीर के भीतर प्रवेश कर इन्फेक्सन पैदा करते हैं जिससे आपको आंखों की,बालों की,त्वचा की,फेफड़ों की,अमाश्य की,कानों की,नाक की समस्या हो सकती है। अस्थमा स्किन एलर्जी ओर घातक रोग हो सकते हैं। अतः सभी से आग्रह करते हुए तिलक लगाकर होली खेलने के लिए आह्वान किया। योग साधक हरि प्रसाद भादू रामधन मीणा,सीताराम पटवारी,सहीराम रोलण खियाराम सोनी जगदीश थदानी,अन्नी देवी चौधरी कुमकुम त्रिवेदी,भाग्यश्री स्वामी,योगिता कालवा,रिद्धि बोहरा,रेखा बोहरा,शारदा शर्मा योगानंद कालवा दामोदर बोहरा,विवेक बोहरा,नोरंगलाल मोट नारायणचन्द डागा,असलम चांगल,श्याम सुंदर मूंधड़ा हरिहर नारायण स्वामी,मूलचंद पालीवाल,प्यारेलाल सोनी आदि ने कालवा का आभार व्यक्त किया और योगाभ्यास के बाद सभी ने तिलक लगाकर होली पर्व की रस्म निभाई। संस्था अध्यक्ष भीखमचंद पुगलिया मंत्री धर्मचंद धडेवा,प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी ने शिविर में शामिल सभी योग प्रेमियों को होली पर्व की बधाई दी।