रायपुर पुलिस ने दिखाई तत्परता पुनः बोझवाई होलिका
तेलाडी में अराजक तत्वों ने समय से पहले फूंक दी थी होलिका
सोनभद्र/सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र रायपुर थाना क्षेत्र के तेलाड़ी गांव में आज सुबह छः बजे गांव के ही अराजक तत्वों ने होलिका में समय से पहले ही आग लगा दी थी जिससे गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी सूचना पर पहुंचे रायपुर थाना प्रभारी ने आरोपियों को हिरासत में लेते हुए पुनः उसी स्थान पर होलिका लगवा दी गई है।
गांव में कानून व्यवस्था बिगड़ने जैसी कोई बात नहीं है थाना प्रभारी राम दरस ने अपने स्टाफ और ग्रामीणों के सहयोग से नई होलिका लगवाई गई है और हिरासत में लिए गए आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही जुट गई है।
थाना प्रभारी राम दरस ने बताया कि गांव में पुनः होलिका की स्थापना हो गई है मामले की जांच की जा रही है तथा हिरासत में लिए गए आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।