गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरो चीफ) सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मी की गोली मारकर हत्या”।बाजार से सब्जी लेकर लौट रहा था मृतक”।
“बाइक सवार बदमाशों ने मारी तीन गोलियां”।
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर: रिटायर्ड रोडवेज कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वह साइकिल से सब्जी लेकर लौट रहे थे। इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए मौके वारदात से भाग खड़े हुए।
आसपास के लोगों ने घटना की सूचना गोसाईगंज पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कूरेभार लाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही बदमासो की तलास के लिए टीम बना दी गई है। वारदात गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रजनपुर गांव के पास की है।
“साइकिल से सब्जी लेने गए थे बाजार”।
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सहाई पांडे का पुरवा (नरायनपुर) निवासी रिटायर्ड रोडवेज कर्मी सुरेंद्र प्रसाद पांडे(65) सुदनापुर बाजार सब्जी लेने गए थे । रविवार की शाम वह साइकिल से सब्जी लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश आए और उन पर फायरिंग शुरू कर दी। यह घटना नरायनपुर ग्राम सभा के रजनपुर गांव के पास की है।
“गोली की आवाज सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीण”।
गली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल गोसाईगंज थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई। मौके पर पहुंच गई पीआरबी 112 की टीम। द्वारिका गंज चौकी इंचार्ज शैलेंद्र प्रताप सिंह, और गोसाईगंज थाना अध्यक्ष प्रेमचंद सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस हमलावरों तक पहुंचने और घटना के कारणों को पता लगाने में जुट गई है।
“पुलिस लूटपाट की घटना मान रही है”।
राजकीय मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर में डॉक्टरों की टीम ने सुरेंद्र प्रसाद पांडे को मृत घोषित करते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया है।
अभी कुछ दिन पहले इसी इलाके में सुदनापुर बाजार में व्यवसाय करने वाले, भरथीपुर गांव के मूल निवासी सुरेश चंद्र सोनी के साथ लूट की घटना हुई थी। जिसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस इस घटना को भी लूटपाट की आशंका से जोड़कर देख रही है।
“परिजनों ने लगाया रंजिश में हत्या का आरोप”।
गोसाईगंज थाना प्रभारी प्रेमचंद सिंह ने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हत्या का कारण निजी दुश्मनी है। या यह लूट का मामला है। वहीं पुलिस के अधिकारी अस्पताल में पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं। वही सी ओ जयसिंहपुर रमेश कुमार ने बताया कि परिवार ने रंजिश में एक व्यक्ति पर गोली मारने का आरोप लगाया है। पुलिस जांच कर रही है।