ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
जयपुर, जयपुर
होनहार प्रतिभाएं अपनी मेहनत और लगन से समाज एवं देश का नाम रोशन करती हैं – मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा
अखिल भारतीय हरियाणा गौड ब्राह्मण महासभा का प्रतिभा सम्मान एवं सामूहिक गोठ ऐतिहासिक रहा
आम चर्चा का विषय बना
जयपुर, अखिल भारतीय हरियाणा गौड ब्राह्मण महासभा का प्रतिभा सम्मान समारोह एवं गोठ का आयोजन के अवसर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि होनहार प्रतिभाएं अपनी मेहनत और लगन से समाज एवं देश का नाम रोशन करती हैं, उनका सम्मान करने से उन्हें प्रोत्साहन मिलता है तथा अन्य लोग भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित होते हैं. वे रविवार को जयपुर की बस्सी तहसील स्थित बेनाड़ा धाम में अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा जयपुर की ओर से आयोजित सामूहिक गोठ एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्र की प्रगति के लिए यह आवश्यक है कि हम जातिगत भेदभाव से ऊपर उठकर जरूरतमंद लोगों की मदद करें और उन्हें आगे बढ़ाएं । आपसी भाईचारे की भावना और सर्व समाज को साथ लेकर चलने से ही हम विकसित राजस्थान का संकल्प साकार कर सकते है । शिक्षा पर टिकी है मजबूत और समृद्ध समाज की नींव मुख्यमंत्री ने कहा कि मजबूत एवं समृद्ध समाज की नींव शिक्षा पर टिकी है, इसलिए राज्य सरकार युवाओं को आगे बढ़ने के लिए भरपूर अवसर उपलब्ध करवा रही है ।

उन्होंने कहा कि आठवीं, दसवीं और 12 वीं कक्षा में मेरिट में आने वाले मेधावी विद्यार्थियों को 3 साल तक की इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ टेबलेट निःशुल्क दिए जा रहे हैं, 11 वीं और 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए प्रतिष्ठित कंपनियों के माध्यम से कॉर्पोरेट सर्टिफिकेशन प्रोग्राम संचालित करने के लिए प्रदेश के सभी संभागों में राजस्थान फिनिशिंग स्कूल स्थापित किए जा रहे है । स्कूल-कॉलेज में बिजनेस इनोवेशन प्रोग्राम उन्होंने कहा कि युवाओं में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में बिजनेस इनोवेशन प्रोग्राम चलाया जाएगा । राज्य में 20 नए आईटीआई और 10 पॉलिटेक्निक कॉलेज खोले जाएंगे, स्वामी विवेकानन्द स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के तहत विद्यार्थियों की देश-विदेश में उच्च शिक्षा का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा । इस अवसर पर बिरदी चन्द शर्मा, रामनरायण कांजला, सुभाष शर्मा, बजरंग लाल बोहरा, सीताराम अलियाबाद शंभू दयाल कुई वाले, सुनील टीला वाला, बाबू लाल टीलावला, रमेश मावावाले, रामफूल शर्मा, लोकेश एडवोकेट, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे ।


















Leave a Reply