ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
जयपुर, जयपुर
अखिल भारतीय हरियाणा ब्राह्मण महासभा का प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सामूहिक गोठ में मुख्यमंत्री समेत तमाम मंत्री आज करेगें शिरकत
इस कार्यक्रम को हमें एतिहासिक बनाना है – रामनारायण कांजला
85 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थी होंगे सम्मानित
जयपुर, अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सामूहिक गोठ कार्यक्रम रविवार 15 सितम्बर को आज श्री सिद्धपीठ बैनाड़ा धाम बस्सी में आयोजित होगा । प्रदेश अध्यक्ष रामनारायण कांजला ने बताया कि इस सम्मान समारोह में मुख्य मंत्री भजन लाल शर्मा समेत तमाम मंत्रियों को निमंत्रण दिया गया है । मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा प्रातः 8:30 बजे इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे । इस वर्ष सैकेण्डरी से स्नातकोत्तर तक 85 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा ।
समाज के प्रदेश अध्यक्ष रामनारायण कांजला ने बताया कि इस वर्ष नीट एवं आईआईटी में सलैक्ट होने वाले छात्र-छात्राओं का भी सम्मान किया जाएगा । साथ ही सितंबर 2023 से अगस्त 2024 तक समस्त राजकीय सेवाओं में चयनित होने वाली सभी प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा । प्रदेश अध्यक्ष रामनारायण कांजला ने इस कार्यक्रम में लोगों से ज्यादा से ज्यादा आने का अनुरोध किया है । उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को हम सबको मिलकर एतिहासिक बनाना है । उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में देशभर से लगभग 25 हजार समाजबंधुओं के भाग लेने का लक्ष्य रखा गया है ।