Advertisement

सन्त दुर्बलनाथ बालक खटीक छात्रावास का इसी माह में विस्तार किया जाएगा – पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर

https://satyarath.com/

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा

जयपुर, जयपुर

सन्त दुर्बलनाथ बालक खटीक छात्रावास का इसी माह में विस्तार किया जाएगा – पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर

 

 

पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर ने बताया कि सन्त दुर्बलनाथ बालक खटीक छात्रावास जयपुर में 44 अतिरिक्त छात्रों को प्रवेश देने के लिए बालक छात्रावास का इसी माह में विस्तार किया जायेगा और बालको के लिए छात्रावास की लाइब्रेरी का भी जीर्णोद्धार होगा । उन्होंने बताया कि राजस्थान खटीक समाज महासमिति जयपुर की कार्यकारिणी की 1 सितम्बर 2024 को बैठक हुई। कार्यकारिणी की बैठक में उन्हें अवगत करवाया गया कि सन्त रामप्रसाद बालिका छात्रावास में खटीक समाज की 101 बेटिया प्रवेश लेकर छात्रावास में निवास करते हुए अध्ययन कर रही हैं और सन्त दुर्बलनाथ बालक छात्रावास में वर्तमान में 75 खटीक समाज के छात्र प्रवेश लेकर निवास करके अध्ययन कर रहे हैं । इस संस्था की वर्तमान कार्यकारिणी ने 1 जनवरी 2023 को जब कार्यग्रहण किया था, उस समय केवल 22 छात्र ही छात्रावास में निवास कर रहे थे। संस्था के अध्यक्ष भगवान सहाय परिड़वाल ने अवगत कराया कि बालक एवं बालिका छात्रावास में प्रवेश के लिए 40-40 छात्र एवं छात्राएं वेटिंग में है जिन्होंने ने छात्रावास में प्रवेश के लिए संस्था में आवेदन किया है । पूर्व मंत्री नागर ने बताया कि बालक छात्रावास की उनके द्वारा पूर्व में की गई विजिट में समाज के निवास कर रहे छात्रों ने लाइब्रेरी की मांग से अवगत करवाया था । संस्था के महामंत्री राजेश नागौरा ने अवगत करवाया कि सन्त दुर्बलनाथ बालक खटीक छात्रावास का विस्तार करना सम्भव है । क्योंकि नीचे बने 3 बड़े स्टोरों में पार्टीशन लगाकर बालक छात्रावास का विस्तार कर 44 छात्र और प्रवेश ले सकते है । सम्पूर्ण कार्यकारिणी ने समर्थन करते हुए बालक छात्रावास के विस्तार का अनुमोदन किया । उन्होंने बताया कि संस्था के बैंक खाते में समाज के भामाशाहो के सहयोग से जमा की गई दान राशि के सम्बंध में संस्था के कोषाध्यक्ष कमल पहाड़िया से जानकारी माँगी गई । कोषाध्यक्ष पहाड़िया ने अवगत करवाया कि 44 छात्रों के निवास का अतिरिक्त आवास परिसर बनाया जा सकता हैं । समस्त तथ्यों का अवलोकन करने के बाद संस्था के अध्यक्ष भगवान सहाय परिड़वाल को इस बात के लिए निर्देशित किया गया कि वे स्वयं अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सितम्बर माह में 44 बालको के आवास की अतिरिक्त व्यवस्था एवं बालक छात्रावास की लाइब्रेरी का जीर्णोद्धार कर छात्रावास में प्रतीक्षारत बालको का 1 अक्टूबर 2024 से पूर्व समस्त कार्यवाही पूरी करें । संस्था के अध्यक्ष परिड़वाल ने आश्वासन दिया है कि इस माह में उक्त दोनों कार्य सम्पूर्ण कर दिए जायेंगे । अत्यंत प्रसन्नता के साथ खटीक समाज के प्रबुद्ध नागरिकों एवं प्रवेश के लिए प्रतीक्षा में रहें बालकों को सूचित करते हुए अवगत करवाना चाहता हूं कि संस्था की कार्यकारिणी ने इस कि चुनोतिपूर्ण कार्य को अपना लक्ष्य बना लिया है लेकिन यह मैं अच्छी तरह जानता हूँ कि यह सब खटीक समाज के भामाशाहो के आर्थिक सहयोग से ही सम्भव हो पा रहा है।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!