सवांददाता चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ कस्बे की सामाजिक संस्था नर नारायण सेवा संस्थान की और से सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर नेशनल हाईवे पर विचरण करने वाले बेसहारा आजाद गौवंश व अन्य मवेशियों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के लिए उनके गले में रेडियम बेल्ट बांधे। गौरक्षक व संस्था सदस्य आनंद जोशी ने बताया की आज इस अभियान की श्रीडूंगरगढ पुलिस थाने से शुरुआत की गई है। और ये निरंतर जारी रहेगी तथा जोशी ने बताया कि यह बेल्ट पन्नालाल गट्टू बाई भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट बेंगलुरु की ओर से जीव रक्षा अभियान को लेकर उपलब्ध करवाया गया है। इस दौरान श्रीडूंगरगढ थानाधिकारी इन्द्रकुमार और पुलिस थाना स्टाफ ने सहयोग किया। इस दौरान सेवादार संस्थाध्यक्ष सुषमा श्याम जी करनाणी डॉक्टर रामनिवास,श्याम गिरी,गणेश कच्छावा बाबूलाल,आशीष,विकास,केशु,अनुज आदि मौजूद रहे। नर नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक धनराज शर्मा ने बताया कि अगर बेल्ट की और जरूरत होगी तो संस्था के द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा।