रिपोर्टर इंद्रजीत सिरसा
सिरसा में ट्रिपल इंजन की सरकार, भाजपा को मिली प्रचंड जीत
-सिरसा नगर परिषद के चेयरमैन पद का शांति स्वरूप के सिर सजा ताज
-बीजेपी के शांति स्वरूप ने कांग्रेस की जसविंद्र कौर को 12379 मतों से किया पराजित
जीत का जश्न: बीजेपी की होली से पहले होली, 32 में 20 पार्षद बीजेपी के जीते, कांग्रेस समर्थित सिर्फ 9 पार्षद ही जीत पाए
सिरसा, 12 मार्च। सिरसा में शहर की छोटी सरकार भी बीजेपी की बन गई हैै। अब ट्रिपल इंजन की सरकार विकास में कितनी तेजी दिखाती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा पर फिलहाल बीजेपी नेता व कार्यकर्ता जश्न में डूबे हुए हैं। बुधवार को सुबह सीडीएलयू में जैसे ही मतगणना शुरू हुई तो बीजेपी के चेयरमैन पद के प्रत्याशी वीर शांति स्वरूप पहले राउंड से ही बढ़त बनाने लगे और अंतिम राउंड तक यह बढ़त निरंतर जारी रही। पार्षदों की बात करें तो उसमें 32 में से 20 पार्षद बीजेपी के जीते हैं। जबकि कांग्रेस समर्थित 9 व 3 आजाद पार्षद जीते हैं। जीत के बाद चेयरमैन व पार्षदों के समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। बीजेपी की पहली बार शहर की सरकार में बहुमत मिलने पर बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने होली से पहले ही होली का जश्न मनाया। वीर शांति स्वरूप व सभी बीजेपी नेताओं ने शहर के मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए अपने संकल्प पत्र को लागू करने की बात दोहराई। सभी ने कहा अब शहर के विकास में तेजी लाई जाएगी।
बीजेपी के शांति स्वरूप नेे 41061 वोट हासिल कर जीत हासिल की। इसी प्रकार कांग्रेस की जसविंद्र कौर 28682 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रही। इसके अलावा आजाद प्रत्याशी राजेंद्र कुमार 12705 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार चेयरमैन पद के लिए किस्मत अजमाने के लिए मैदान में उतरे इनेलो के ओमप्रकाश को 3037, जेजेपी के प्रवीण कुमार को 1676, आम आदमी पार्टी की कविता रानी को 1462, आजाद प्रत्याशी अशोक कुमार को 801 वोट मिले। नोटा को 816 वोट पड़े। बता दें कि सिरसा शहर के 1.60 लाख मतदाताओं में से 90240 वोटरों ने बीते 2 मार्च को अपना मतदान किया था।
सिरसा में नप चुनाव में पार्षद पद के विजेता व उपविजेता की सूची
वार्ड नंबर में सबसे छोटी 34 वोटों की जीत तो वार्ड नंबर 20 में सबसे बड़ी 1258 वोटों की रही जीत
वार्ड 1 – कांग्रेस समर्थित आरती को 780 व प्रियंका बूमरा को 746 वोट मिले।
वार्ड 2 – कांग्रेस समर्थित चंचल देवी को 750 व ऊषा देवी को 650 वोट मिले।
वार्ड 3 – कांग्रेस समर्थित रमेश मेहता को 1695 व राकेश जोशी को 1200 वोट मिले।
वार्ड 4 – बीजेपी से सनप्रीत सोढ़ी को 1595 व आकाश अरोड़ा को 815 वोट मिले।
वार्ड 5- बीजेपी से जसपाल सिंह को 1229 व जसप्रीत सोढी को 920 वोट मिले।
वार्ड 6 – कांग्रेस समर्थित गोपीराम सैनी को 1178 व रामेश्वर दास को 1003 वोट मिले।
वार्ड 7 – बीजेपी से सुमन शर्मा को 1258 व मनोज कुमार को 1075 वोट मिले।
वार्ड 8 – कांग्रेस समर्थित संगीता सचदेवा को 1068 व सरोज रानी को 780 वोट मिले।
वार्ड 9 – कांग्रेस समर्थित अनीता रानी को 1666 व अंजू जांगड़ा को 1000 वोट मिले।
वार्ड 10 – कांग्रेस समर्थित संजय कुमार को 1566 व नारायण सिंह को 1138 वोट मिले।
वार्ड 11 – बीजेपी से राजन शर्मा को 1632 व सुभाष चंद्र को 1134 वोट मिले।
वार्ड 12 – बीजेपी से दीपक बंसल को 1165 व ममता को 973 वोट मिले।
वार्ड 13 – बीजेपी से मनीष कुमार को 1440 व अनिल कुमार को 638 वोट मिले।
वार्ड 14 – बीजेपी से अंग्रेज बठला को 1297 व नरेश कुमार को 480 वोट मिले।
वार्ड 15 – बीजेपी के हेमकांत शर्मा को 1157 व विकास कुमार को 1048 वोट मिले
वार्ड 16 – कांग्रेस समर्थित रणधीर कुमार को 1143 व सुमित कुमार को 1086 वोट मिले।
वार्ड 17 – बीजेपी की मोनिका सर्राफ को 1766 व सुनीता को 976 वोट मिले।
वार्ड 18 – कांग्रेस समर्थित राजिंद्र सरदाना को 1216 व अजय शेरपुरा को 920 वोट मिले।
वार्ड 19 – बीजेपी की रुबी सेठी को 1648 व लक्ष्मी रानी को 1322 वोट मिले।
वार्ड 20- बीजेपी के संजीव रातुसरिया को 1918 व अमित कुमार को 660 वोट मिले।
वार्ड 21 – बीजेपी की चंद्रिका गनेरीवाला को 1366 व नीतू सोनी को 1115 वोट मिले।
वार्ड 22 – आजाद उम्मीदवार सरोज रोहिल्ला को 1124 व निर्मलजीत कौर को 1027 वोट मिले।
वार्ड 23 – बीजेपी की कुसुम को 1020 व गीतिका को 426 वोट मिले।
वार्ड 24 – बीजेपी के विक्रम सैनी को 1189 व कौशल्या देवी को 1061 वोट मिले।
वार्ड 25 – बीजेपी की पूजा रानी को 1910 व शालू सैनी को 1317 वोट मिले।
वार्ड 26 – आजाद राजेन्द्र राजू को 1240 व जसवीर सिंह 1003 वोट मिले।
वार्ड 27 – बीजेपी के मनमोहन मिड्ढा को 1830 व सयंम अरोड़ा 1417 वोट मिले।
वार्ड 28 – बीजेपी के जोगिंद्र सिंह को 1464 व विजय सिंह को 750 वोट मिले।
वार्ड 29- बीजेपी से रखी मौर्या को 1152 व शालू डाबला को 1019 वोट मिले।
वार्ड 30-आजाद उम्मीदवार बलविन्द्र सिंह को 1396 व इंद्र सिंह को 1014 वोट मिले।
वार्ड 31- बीजेपी से अनु मल्होत्रा को 1443 व रेणु बाला को 949 वोट मिले।
वार्ड 32-बीजेपी से आशा रानी को 1358 व श्याम बामनीया को 631 वोट मिले।