ब्रेकिंग न्यूज़

एन ई संस्था द्वारा लगाया गया निशुल्क मेडिकल चैकअप कैंपकोटासर करणी गौशाला में संगीत कलाकार तोलाराम सोनी सिनियाला अपनी टीम के साथ पधारे, की गौसेवा कमेटी ने किया सम्मानित पढ़े पूरी खबरमाहेश्वरी महिला समिति ने मनाया गणगौर उत्सव, हुए अनेक रंगा रंग कार्यक्रम पढ़ें फ़ोटो सहित पूरी खबर।પાટણ જિલ્લાના અલગ – અલગ પો.સ્ટે . વિસ્તારમાંથી હોટલ તથા મકાન અંગેના જાહેરનામા ભંગ કરનાર ઇસમો વિરુધ્ધ ડ્રાઇવનુ આયોજન કરી કુલ -૧૦ ઇસમો વિરુધ્ધ કાર્યવાહી કરતી એસ.ઓ.જી. શાખા , પાટણनारी शक्ति के रथ का हुआ सम्मानश्रीडूंगरगढ़ में चला संयुक्त अभियान पुलिस खनन परिवहन विभाग की कार्रवाईनिजी स्कूलों में आरटीई के तहत निःशुल्क प्रवेश के लिए 25 मार्च से आवेदनविधायक श्री नेताम ने कलेक्टर श्री क्षीरसागर के साथ विभिन्न विकास कार्यों का किया निरीक्षण 26 मार्च को आयोजित जिला स्तरीय बस्तर पण्डुम की तैयारियों को लेकर की समीक्षाकुरुक्षेत्र में महायज्ञ में फायरिंग: ब्राह्मणों को खाना परोसने को लेकर विवाद, 3 घायल,; स्थिति तनावपूर्णपंजाब के बस अड्डों पर नहीं जाएंगी 600 HRTC बसें, हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला.. अंबाला में खालिस्तान के खिलाफ सड़कों पर उतरे..सोनभद्र – थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा चोरी के प्रकरण में 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान बरामद-सोनभद्र -आगामी त्यौहार चैत्र नवरात्र व रमजान के दृष्टिगत थाना प्रभारी रायपुर ने थाना क्षेत्र के धर्मगुरुओं/गणमान्य व्यक्तियों के साथ की गयी पीस कमेटी की बैठक-सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष” कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षणसोनभद्र -आगामी त्यौहार चैत्र नवरात्र व रमजान के दृष्टिगत थाना प्रभारी रायपुर राम राम ने थाना क्षेत्र के धर्मगुरुओं/गणमान्य व्यक्तियों के साथ की गयी पीस कमेटी की बैठक-शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

13 मार्च 2024 गुरुवार आज का पंचांग व राशिफल और जानें कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथ

BAN160469

😊 Please Share This News 😊


Manoj Mundhra
Spread the love

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त,चद्रोदय चन्द्रास्त काल,तिथि,नक्षत्र,मुहूर्त योगकाल,करण,सूर्य,चंद्र के राशि,चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।

🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏
🙏जय श्री कृष्णा🙏
🕉️आज का पंचांग -13.03.2025🕉️

✴️ दैनिक गोचर राशिफल सहित✴️

🕉️ शुभ गुरुवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्) ________________________________
_____आज विशेष______

होली के दिन घर में सुख-शांति समृद्धि प्राप्ति
एवं विविध बाधा निवारण हेतु सरल उपाय _________________________________
_____दैनिक पंचांग विवरण____
__________________________________
आज दिनांक………………..13.03.2025
कलियुग संवत्……………………5126
विक्रम संवत्…………………… 2081
शक संवत्…………………….1946
संवत्सर…………………….श्री कालयुक्त
अयन……………………….उत्तर
गोल…………………………दक्षिण
ऋतु………………………..बसंत
मास……………………….फाल्गुन
पक्ष…………………….. .शुक्ल
तिथि….चतुर्दशी. प्रातः 10.36 तक / पूर्णिमा
वार………………………गुरुवार
नक्षत्र..पू.फाल्गु. रात्रि.6.20* तक / उ.फाल्गुन
चंद्रराशि……………… सिंह. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग…………. धृति. अपरा. 1.01 तक / शूल
करण……………..वणिज. प्रातः 10.36 तक
करण….. विष्टि(भद्रा)-रात्रि.11.28 तक / बव ______________________
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है _________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट

दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट _______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची
________________________________
सूर्योदय……………… प्रातः 6.43.52 पर
सूर्यास्त…………….. सायं. 6.38.09 पर
दिनमान-घं.मि.से……………11.54.17
रात्रिमान-घं.मि.से………….. 12.04.41
चंद्रोदय………………. 5.57.28 PM पर
चंद्रास्त………………. 6.39.36 AM पर
राहुकाल…. अप. 2.10 से 3.40 तक(अशुभ)
यमघंट…… प्रातः 6.44 से 8.13 तक(अशुभ)
गुलिक……….प्रातः 9.42 से से 11.12 तक
अभिजित……….मध्या.12.17 से 1.05 तक
पंचक………………….. आज नहीं है।
शुभ हवन मुहूर्त…………….आज है।
दिशाशूल……………… दक्षिण दिशा
दोष परिहार……. दही का सेवन कर यात्रा करें _________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄

अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता। _________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है..
________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है। _________________________________
गौधूलिक काल -सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है।

_________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄 _________________________________
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें।

________________________________
दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट ________________________________
लग्न …….कुम्भ 27°57′ पूर्वभाद्रपद 3 दा
सूर्य ……. कुम्भ 28°30′ पूर्वभाद्रपद 3 दा
चन्द्र ……सिंह 14°42′ पूर्व फाल्गुनी 1 मो
बुध ……….मीन 15°2′ उत्तरभाद्रपद 4 ञ
शुक्र …….. मीन 14°8′ उत्तरभाद्रपद 4 ञ
मंगल ………. मिथुन 24°28′ पुनर्वसु 2 को
बृहस्पति ……. वृषभ 19°12′ रोहिणी 3 वी
शनि ^ …….. कुम्भ 28°3′ पूर्वभाद्रपद 3 दा
राहू * ……….मीन 3°36′ उत्तरभाद्रपद 1 दू
केतु * … कन्या 3°36′ उत्तर फाल्गुनी 3 पा
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति
==========================
कुम्भ …………………06:44 – 06:50
मीन ………………….06:50 – 08:19
मेष ………………….08:19 – 09:57
वृषभ …………………09:57 – 11:54
मिथुन ……………….11:54 – 14:08
कर्क …………………14:08 – 16:26
सिंह …………………16:26 – 18:39
कन्या …………………18:39 – 20:52
तुला ………………… 20:52 – 23:09
वृश्चिक ……………… 23:09 – 25:26*
धनु ………………… 25:26* – 27:31*
मकर ……………….. 27:31* – 29:16*
कुम्भ ………………. 29:16* – 30:43*
==========================
जहां समय के आगे (*) लगा है वह समय
अर्द्ध रात्रि उपरांत समय का सूचक है। ______________________

🌄दिन का चौघड़िया🌄

______________________
शुभ………………प्रातः 6.44 से 8.13 तक
चंचल…………पूर्वा. 11.12 से 12.41 तक
लाभ………….अपरा. 12.41 से 2.10 तक
अमृत…………..अपरा. 2.10 से 3.40 तक
शुभ………………सायं. 5.09 से 6.38 तक ______________________

🌄रात्रि का चौघड़िया🌄

______________________
अमृत…….. सायं-रात्रि. 6.38 से 8.09 तक चंचल…………… रात्रि. 8.09 से 9.39 तक
लाभ..रात्रि. 12.41 AM से 2.11 AM तक
शुभ…. रात्रि. 3.42 AM से 5.12 AM तक
अमृत.. रात्रि. 5.12 AM से 6.43 AM तक ____________________________________________
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है ) ___________________________________________
🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6— 9—–12—-13
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—8—11—-12—30 ______________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

संदर्भ विशेष –यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये।

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर।

________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर ________________________________

10.36 AM तक—-पू.फाल्गु—–1——मो
05.09 PM तक—-पू.फाल्गु—–2——टा
11.43 PM तक—-पू.फाल्गु—–3——टी
06.20 AM तक—-पू.फाल्गु—–4——-टू उपरांत रात्रि तक—-उ.फाल्गु—–1——-टे

___राशि सिंह – पाया चांदी___ ________________________________
______आज का दिन______
_______________________
व्रत विशेष………………..पूर्णिमा
अन्य व्रत……………………… नहीं है
पर्व विशेष…होलिका दहन. रात्रि. 11.28 उप.
दिन विशेष………………. .होलाष्टक जारी
दिन विशेष………….. धूम्रपान निषेध दिवस
पंचक……………………..आज नहीं है
विष्टि(भद्रा).प्रातः 10.36 से रात्रि 11.28 तक
खगोल विशेष……………. ..आज नहीं है
सर्वा.सि.योग………………. . आज नहीं है
अमृ.सि.योग…………………..आज नहीं है
सिद्ध रवियोग………………….आज नहीं है ____________________________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी

______________________
दिनांक……………………14.03.2025
तिथि………..फाल्गुन शुक्ला पूर्णिमा शुक्रवार
व्रत विशेष…………………… नहीं है
अन्य व्रत……………………. .नहीं है
पर्व विशेष……….. रंगोत्सव/वसंतोत्सव होली
दिन विशेष……………….. होलाष्टक समापन
दिन विशेष…..श्री चेतन्य महाप्रभु जन्म दिवस
दिन विशेष………… पूर्णिमा स्नान पुण्य लाभ
दिन विशेष……. विक्रम संवत् चैत्र मास प्रारंभ
दिन विशेष..चंद्र ग्रहण (भारत में मान्य नहीं है)
दिन विशेष……………. .विश्व पाई दिवस
दिन विशेष…….. विश्व नदी कार्यवाही दिवस
पंचक…………………. आज नहीं है
विष्टि(भद्रा)………………….आज नहीं है
खगोल विशेष. .मीनेsर्क. सायं-रात्रि. 6.51 पर
सर्वा.सि.योग……………. .. आज नहीं है
अमृ.सि.योग……………….. .आज नहीं है
सिद्ध रवियोग………………… आज नहीं है _____________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️

💥धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल 💥 __________________

होली के दिन घर में सुख-शांति समृद्धि प्राप्ति

एवं विविध बाधा निवारण हेतु सरल उपाय

होलिका दहन वाले दिन ज्योतिष के अनुसार कुछ सरल उपाय करने से आपके जीवन के सभी संकट मिट सकते हैं और घर परिवार में सुख, शांति, समृ‍द्धि आ सकती है। आओ जानते हैं कि होलिका दहन में क्या और किस तरह दहन करने से होगा लाभ, चमक जाएगी जिंदगी।

1. होलिका दहन के दिन अपने ऊपर से उतारा शरीर का उबटन होलिका में जलाने से नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं।

2. घर, दुकान और कार्यस्थल की नमक या राईं से नजर उतारकर उसे होलिका में दहन करने से लाभ होता है। अपने हाथ से गोबर के कंडे बनाएं और इन कंडो को बहनें अपने भाई के ऊपर से 7 बार वार लें। इसके बाद ये कंडें होलिका दहन में डालें, इससे भाई की बुरी नज़र से रक्षा होगी।

3. होलिका दहन के बाद जलती अग्नि में नारियल दहन करने से नौकरी की बाधाएं दूर होती हैं।

4. गृह क्लेश से निजात पाने और सुख-शांति के लिए होलिका की अग्नि में जौ-आटा चढ़ाएं।

5. गोमती चक्र, कौ‍ड़ियां और बताशे जलती होली में स्वयं पर से उतारकर डालने से भी जीवन की हर बाधा स्वाहा हो जाती है।

6. धन समृद्धि के लिए होली की 11 परिक्रमा करते हुए होली में सूखे नारियल की आहूति दें। साथ ही सफलता प्राप्ति के लिए होलिका दहन स्थल पर नारियल, पान तथा सुपारी भेंट करें।

7. राहु के कारण उत्पन्न हो रही समस्या से निजात पाने के लिए एक नारियल का गोला लेकर उसमें अलसी का तेल भरें। फिर उसी में थोड़ासा गुड़ मिला लें और इस गोले को जलती हुई होलिका में अर्पित कर दें। इससे राहु का बुरा प्रभाव समाप्त हो जाएगा।

8. घर की सुख-समृद्धि के लिए परिवार के प्रत्येक सदस्य को होलिका दहन में घी में भिगोई हुई 2 लौंग, 1 बताशा और 1 पान का पत्ता स्वाहा कर देना चाहिए।

9. यदि मन में किसी भी प्रकार का अज्ञात भय आपको सताता रहता है तो होलिका दहन पर एक सूखा जटा वाला नारियल, काले तिल व पीली सरसों एक साथ लेकर उसे 7 बार अपने सिर के ऊपर से उतारकर जलती होलिका में स्वाहा कर दें। आपका अज्ञात भय समाप्त हो जाएगा।

10. गरीबी दूर करने के लिए एक काला कपड़ा लें और उसमें काले तिल, 7 लौंग, 3 सुपारी, 50 ग्राम सरसों और किसी स्थान की काली मिट्टी लेकर एक पोटली बनाकर इसे खुद पर से 7 बार वार लें और होलिका दहन में अर्पित करें।

______________________

🕉️आज का राशिफल🕉️
_____________________
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)

आज अपने शकी स्वभाव के चलते आपको हार का मुँह देखना पड़ सकता है। भविष्य में अगर आपको आर्थिक रुप से मजबूत बनना है तो आज से ही धन की बचत करें। आपको अपने रोज़मर्रा के कामों से छुट्टी लेकर आज दोस्तों के साथ घूमने का कार्यक्रम बनाना चाहिए। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)

आज स्वतः ही अपनी चिकित्सा करना घातक सिद्ध होगा। कोई भी औषधि लेने से पहले चिकित्सक की सलाह लें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे। आपके लिए अपने प्रिय से दूर रहना बहुत मुश्किल होगा। कामकाज में थोड़ी मुश्किल के बाद आपको दिन में कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है। टीवी, मोबाईल का उपयोग गलत नहीं है लेकिन आवश्यकता से अधिक इनका उपयोग आपके जरुरी समय को खराब कर सकता है। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)

आज आप तरोताज़ा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। इस राशि के कारोबारियों को आज अपने घर के उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। आपका साहस आपको प्यार दिलाने में सफल रहेगा। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। अगर आप अपने घर से बाहर रहकर अध्ययन या नौकरी करते हैं तो आज के दिन आप खाली समय में अपने घर वालों से बात कर सकते हैं। घर की किसी खबर को सुनकर आप भावुक भी हो सकते हैं।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)

आज ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। यह परिवार में दबदबा बनाए रखने की अपनी आदतों को छोड़ने का वक़्त है। ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव में उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें। आपका बदला हुआ बर्ताव उनके लिए ख़ुशी का सबब साबित होगा।आज अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो पारिवारिक रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। चीज़ें कार्यक्षेत्र में बेहतर नज़र आती हैं। पूरे दिन आपका मिज़ाज बढ़िया रहेगा। जरुरी कामों को समय न देना और फिजूल के कामों पर वक्त जाया करना आज आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है। आपके जीवनसाथी की कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)

आज के दिन प्यार, उम्मीद, सहानुभूति, आशावादिता और निष्ठा जैसी सकारात्मक भावनाओं को अपनाने के लिए ख़ुद को प्रोत्साहित करें। एक बार ये गुण आपके अंदर रच-बस जाएँ, तो हर हालात में वे ख़ुद ही सकारात्मक तरीक़े से उभर आएंगे। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। आपके जीवन-साथी की सेहत तनाव और चिंता का कारण बन सकती है। नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें। यह दिन आपके जीवनसाथी का बेहतरीन पहलू आपको दिखाने वाला है।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)

आज अपनी सेहत को ध्यान में रखकर चीखने-चिल्लाने से बचें। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है। कार्यक्षेत्र में हालात आपके पक्ष में रुख़ करते मालूम होंगे। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से बातें सुजझाई जा सकती हैं।

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते(

आज अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। किसी भी ख़र्चीले काम या योजना में हाथ डालने से पहले ठीक तरह से सोच-विचार कर लें। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)

आज आप ऊर्जा के अपने ऊँचे स्तर को अच्छे काम में लगाएँ। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। नवयुवकों को स्कूल प्रोजेक्ट की बाबत कुछ राय लेने की ज़रूरत हो सकती है। आपका संगी आपका भला सोचता है इसलिए कई बार आप पर गुस्सा भी कर बैठता है, उनके गुस्से पर नाराज होने से बेहतर यह होगा कि आप उनकी बातों को समझें। करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़ता ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं। इस राशि के जातक खाली वक्त में आज किसी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर सकते हैं। कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएँ गड़बड़ा सकती हैं।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)

आज अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और चीज़ों को व्यवस्थित करें। ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। आज अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)

आज एक भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। परिवार में आप एक संधि कराने वाले दूत का दायित्व निभाएंगे। सबकी परेशानियों पर ग़ौर करें, जिससे समस्याओं पर समय रहते क़ाबू पाया जा सके। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में किसी काम के अटकने की वजह से आज आपका शाम का कीमती वक्त खराब हो सकता है।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)

आज अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और चीज़ों को व्यवस्थित करें। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। आपकी निजी ज़िंदगी के बारे में दोस्तों से आपको अच्छी सलाह मिलेगी। अगर आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो कपड़े सोच-समझकर पहनें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों का तुरंत लाभ लें। जीवन की पेचीदिगियों को समझने के लिए आज घर के किसी वरिष्ठ शख्स के साथ आप वक्त गुजार सकते हैं। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ।

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)

आज एक बेहतर ज़िन्दगी के लिए अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने कि कोशिश करें। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैदा होगी। पारिवारिक सदस्यों से मतभेद ख़त्म कर आप अपने उद्देश्यों की पूर्ति आसानी से कर सकते हैं। आज आप कुछ अलग क़िस्म के रोमांच का अनुभव कर सकते हैं। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। जीवन साथी से पूर्णरूपेण सहयोग न मिलने के कारण आप निराश हो सकते हैं।
___________________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
_____________________

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

MORE STORIES

Live AajTak TV

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

विज्ञापन बॉक्स

[Rich_Web_Slider id="1"]

RASHIFAL

LIVE CRICKET

WEATHER UPDATE

+38
°
C
High:+41
Low:+31
Wed
Thu
Fri
Sat
[covid19-country-updates country=IN country_list=0 layout=3 label="India Covid19 Data" colors="#d80027,#0052b4"]

Stock Market Update

Panchang

LIVE FM

    [Rich_Web_Slider id="1"]
    error: Content is protected !!