धर्मपुर पुलिस ने हिट एंड रन मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार
सोलन से पवन कुमार सिंघ की रिपोर्ट
सोलन के सहायक पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि दिनांक 04 मार्च 2024 को जिला शिमला के श्री रण सिंह ने पुलिस थाना धर्मपुर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शिकायत के अनुसार, वह अपनी स्कूटी (HP-08A-6984) पर सोलन से परवाणू की ओर जा रहे थे। जब वे कसौली चौक, धर्मपुर पहुंचे, तो एक तेज रफ्तार कार (PB-46AC-9494) के चालक ने गलत दिशा में आकर उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर गए। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
इस घटना की रिपोर्ट पर पुलिस थाना धर्मपुर में मामला दर्ज किया गया और हादसे में शामिल वाहन की तलाश शुरू की गई। संबंधित वाहन की पंजीकरण जानकारी पंजाब के तरणतारन जिले से प्राप्त हुई, जिससे पता चला कि यह कार अमरीक सिंह, निवासी तरणतारन, पंजाब के नाम दर्ज है। आरोपी अमरीक सिंह अपने पते पर मौजूद नहीं था और फरार चल रहा था।
धर्मपुर पुलिस टीम द्वारा लगातार की जा रही तलाश के बाद, आज 11 मार्च 2025 को आरोपी अमरीक सिंह पुत्र अजीत सिंह, निवासी गांव व डाकघर शेरी, तहसील व जिला तरणतारन, पंजाब (उम्र 40 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही, वांछित कार (PB-46AC-9494) को भी जब्त कर लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद, आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की जांच अभी जारी है।