नेमिधाम में घटयात्रा एवं ध्वजारोहण के साथ शुरू हुए तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन
सत्यार्थ न्यूज लाइफ
सोयत कला से मनोज कुमार माली
सुसनेर नगर क्षेत्र के ग्राम अमरकोट स्थित अतिप्राचीन अतिशयकारी दिगम्बर जैन तीर्थ नेमिधाम में समाधिस्थ मुनि भूतबलि सागर जी महाराज के शिष्य मुनि मौन सागर जी, मुनि सागर जी एवं मुक्ति सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में सकल दिगम्बर जैन समाज एवं पूर्णिमा महोत्सव समिति अमरकोट के द्वारा आयोजित होने वाले तीन दिवसीय रथ यात्रा एवं वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत बुधवार को ध्वजारोहण के साथ हुई। सुबह ग्राम में घटयात्रा निकाली गई। उसके बाद ब्रह्मचारी मंजुला दीदी के निर्देशन व संघस्थ विपुल भैया, पंडित फूलचंद जैन पुष्प उन्हेल, पंडित कल्याणमल जैन कोटा, पंडित शान्तिलाल जैन आगर व मांगीलाल जैन नलखेडा के मार्गदर्शन में लाभार्थी परिवार कलावती रामलाल जैन मोड़ी वाले व मुख्य कलश स्थापना उमेश रजनी जैन के द्वारा किया गया।
इसके साथ ही इंद्र प्रतिष्ठा, वेदी शुद्धि एवं जाप का कार्यक्रम हुआ।समिति के ऋषभ जैन ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन गुरुवार को सुबह भगवान का अभिषेक, शांतिधारा, याग मण्डल विधान पूजन, विसर्जन एवं विश्व शांति महायज्ञ होगा। शाम को 7 बजे जिनेंद्र भक्ति, स्वाध्याय व अंश जैन एंड पार्टी इंदौर की भजन संध्या का आयोजन होगा। नगर के संगीतकार दिशा जैन व कुलदीप चौधरी भी अपनी प्रस्तुति देंगे। 14 मार्च शुक्रवार को अभिषेक, नित्यनियम पूजन, नवीन वेदी जी मे प्रतिमा विराजमान होंगी। उसके बाद सुबह 11 बजे बैंड बाजो एवं धूमधाम से श्रीजी की रथयात्रा का चलसमारोह निकाला जाएगा। नेमिधाम ग्रुप इंदौर के द्वारा आयोजित वात्सल्य भोज के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। उक्त जानकारी समाज के दीपक जैन पत्रकार ने दी।