सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
कस्बें के बिग्गा बास महात्मा ज्योतिबा फूले सब्जी मंडी के सामने डागा कटला में स्थित आईटी एज्युकेशन हब सेंटर में आज होली के पर्व पर आईटी एज्युकेशन हब सेंटर व महिला व बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बालिकाओं ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया समारोह में आरएससीआईटी की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। सभी ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई व शुभकामनाएं दी संचालक रामप्रताप सारस्वत ने बताया कि राजस्थान माध्यमिक शीक्षा बोर्ड (RBSE) के कक्षा 10 वी और 12 वी के परिक्षार्थी 2025 के लिए। अपने नजदीकी आई टी केन्द्र पर एडमिट कार्ड के साथ जाकर RSCIT के लिए आवेदन कर सकते है।