• जंगली जानवरों का ताबड़तोड़ हमला, मारा गया सियार।
• दो जगहों पर मिले बकरी के क्षत विक्षत शव, महिला पर हमला कर किया घायल, ग्रामीणों ने मारा।
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
बाराबंकी : चोरों से परेशान ग्रामीणों का सुख चैन जंगली जानवरों ने छीन रखा है। गुजरे चौबीस घंटों में जंगली जानवरों के हमलों में अचानक तेजी आ गई। हरख वन रेंज में सियार ने महिला पर हमला किया। खबर पाकर एकत्र ग्रामीणों ने सियार को घेर लिया और उसे पीट पीटकर मार डाला। रामसनेहीघाट क्षेत्र में घास चर रही बकरी का क्षत विक्षत शव मिला, आशंका प्रबल कि इसे किसी जंगली जानवर ने खाया है
वहीं देवा क्षेत्र में सरकारी स्कूल के पीछे भी एक बकरी मृत अवस्था में मिली, हमला करने के बाद जंगली जानवर भाग गया। इन घटनाओं के बाद हमेशा की तरह जिम्मेदार विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे, कांबिंग करवाई पर हासिल कुछ नहीं हुआ। इस तरह की घटनायें समूचे जिले में जंगली जानवरों की मौजूदगी का प्रमाण दे रहीं और ग्रामीण बेहद डरे हुए हैं। सतरिख थाना क्षेत्र व हरख वन रेंज अंतर्गत चन्दौली ग़ांव के रहने वाले प्रेम की पत्नी विन्देश्वरी देवी बुध