जयपुर ग्रामीण/ बस्सी
संवाददाता रमाकांत भारद्वाज
68 सी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
ग्राम पंचायत झर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं 17 व19( छात्रi) फुटबॉल प्रतियोगिता बुधवार को समापन हुआ सरपंच ममता मीना ने बताया कि फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बुधवार प्रात 10:00 बजे भाजपा नेता चंद्र मोहन मीणा शिरकत करेंगे समापन अवसर पर फाइनल मैच मुकाबला होने के ही साथ विजेता टाइम टीम को पुष्कृत किया जाएगा