जयपुर ग्रामीण/ कानोता
निजी संवाददाता रमाकांत भरद्वाज
हिंगोनिया गो – पुनर्वास केन्द्र पहुंचे जयपुर कलक्टर, व्यवस्थाएं देखी
जयपुर कलक्टर जितेन्द्र सोनी पद भार समालने के बाद हिंगोनिया गो पुनर्वास केन्द्र पहुंच कर गोमाता का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं एक पेड़ गोमाता के नाम अभियान के तहत पोधारोपण किया इसी दौरान उन्होने पूरे पुनर्वास केन्द्र का भ्रमण किया जिस पर वह संचालन कि प्रतिक्रिया को समझ और यह भी देखा कि किस प्रकार शहर से गोमाताएं यहां लाई जाती है। साथ ही पुनर्वास केन्द्र में निर्माणधीन कार्य का आलोकन किया।

















Leave a Reply