आधार मे कम उम्र बदल कर फर्जी पेंशन उठाने में सरकार एफ.आई.आर दर्ज करने के साथ ही वसूली करगी। सामाजिक न्याय एवं अधारिकता विभाग मंत्री डॉ. अविनाश गहलोत ने कहा कि फर्जी पेंशन प्राप्त करने वाले युवकों पर सरकार एफ. आई. आर दर्ज करेगी इस के साथ ही जो पेंशन फर्जी तरीके से ली जा चुकी है उनकी वसूली होगी। इस के लिए एक जांच कमेटी बनाकर प्रक्रिया शुरू करेगी। प्रदेश में आधार मे उम्र बदल कर पेंशन उठाने के मुद्दे पर सक्त कार्यवाही की जायेगी।
Leave a Reply