जयपुर ग्रामीण
निजी संवाददाता रमाकांत भरद्वाज
सलग्न — श्री वैष्णव ब्राह्मण समाज की सामूहिक गोठ
श्री वैष्णव ब्राह्मण समाज की सामुहिक गोठ शनिवार को आगरा रोड स्थित 52 फुट हनुमान जी मंदिर आयोजित की गई। समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ताऔ द्वारा हर वर्ष अगस्त माह में सामुहिक गोठ कि जाति है। समाज के अध्यक्ष पं. काजोडमल वैष्णव ने बताया गोठ के इस कार्यक्रम में समाज का भरपूर सहयोग मिलता है। कार्यक्रम में भजनों को प्रस्तुती करई गई इसी दौरान भगवान का श्रृंगार कर आरती की गई। इसके बाद भगवान के प्रशादी को भोग लगाकर प्रशादी पंगत करई गई। इस मौके पर समाज के कार्यकर्ता व समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता अध्यक्ष आगरा गोनेर रोड पं. काजोडमल वैष्णव, कोषाध्यक्ष नरसी वैष्णव (धर्मपुरा) जयपुर जिला अध्यक्ष श्री गोपाल जी वैष्णव (करेरी) श्री गणपत जी रवाकीपुरा, श्री महेश जी डोरोली वाले मौजुद थे।