जयपुर ग्रामीण
संवाददाता रमाकांत भरद्वाज
सरकारी स्कूल मैदान पर 50 लाख से निर्मित पानी टंकी जजर हालत
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लूनियावास, गोनेर रोड स्थित खेल मैदान पर 50 लाख की लागत से सरकार द्वारा 1985 में निर्मित करवाईगाई। इस टंकी से लूनियावास के आस पास के गाँवो मे टंकी से पानी सप्लाई हुआ होती थी इस पानी के टैंक की समता 15 हजार लीटर की थी। जो आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो में पानी की सप्लाई होती थी। टंकी से 5-6 साल पानी की सप्लाई हुई इस के बाद टंकी में विभाग द्वारा पानी बंद कर दिया प्रशासन की अनदेखी से टंकी जजर हो चुकी हैं। टंकी की पास ही इसका पम्प हाउस बना हुआ हैं। बिजली का सामान मोटर, वायर, बोर्ड, पाईप, लोहे का सामान और पम्प हाउस के लोहे का गेट खिड़कियां, मीटर चोरी हो चुका है।
स्थानीय लोगो ने बताया – अभी तक इस क्षेत्र के चार विधायक बन चुके चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में सक्ल नहीं दिखाते चुनाव में बड़ी – बड़ी घोषणा एक करते हैं लेकिन विकास कार्य नही करवाते अगर विधायक से मिलते और लिखित मे भी देते है उसकी कोई लिखित करवाई नही होती है। केवल आशवासन ही मिलता है कोई हल नहीं निकलता यही रवैया स्थानीय पार्षदो का भी यही हाल है। क्षेत्र में पानी, बिजली, सीवर लाइन, रोड आदि की भी वर्षो से समस्या चली आराही है। ये जन प्रतिनिधि नतो लिपने के नही पोतने के।
विद्यालय प्रशासन – इस पानी की टंकी के लिए विभाग को लिखित में अवगत करवाया गया और स्थानीय जन प्रतिनिधियों को भी अवगत करवाया गया कुछ हल नही निकला अगर भविष्य में विभाग पुनः चालू कर देता है। तो विद्यालय मैं छात्र छात्राओं को आसानी से पर्याप्त होंजाएगा और पानी की समस्या खत्म होजाएगी समस्या खत्म होजयेगी क्योंकि विद्यालय मैं पीने के पानी की समस्या हैं।