जयपुर ग्रामीण
निजी संवाददाता रमाकांत भरद्वाज
सलग्न — खेत में लगे सोलर सिस्टम की केबल ले गए चौर
कानोता थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिंदोली स्थित सांख गांव के एक खेत में चोर सोलर सिस्टम की केबल चुरा लगाये। पीड़ित कैलाश मीणा निवासी रूपपुरा ने कानोता थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया सांख श्योपरी स्थित खेत में सोलर सिस्टम लग रहा है।
24अगस्त की रात अज्ञात व्यक्ति खेत में बने कमरे का तला तोड़कर थ्री कोर 75 मीटर केबल, वायरिंग केबल 30 मीटर जंक्शन बोर्ड आदि उठा कर ले गए एव छिड़काव की मशीन 8 फव्वारे व एक सिलेंडर भी ले गए। खेत के आस पास सामान की तलाश भी की लेकिन कुछ नही मीला। खेत में जाने वाले रास्ते व आस पास के मकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में चेक किया तो तीन अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर जाते नजर आये साथ ही आस पास के अन्य 3-4 खेतो में भी चोरी होने की सूचना मिली है।