कक्षा 2 की छात्रा की स्कूल में मुर्गा बनाकर पिटाई से हालत गंभीर
गंभीर अवस्था में जयपुर में चल रहा इलाज
खानपुर झालावाड़
संवाददाता पूर्णानन्द 9414267596
खानपुर उपखंड क्षेत्र के मरायता गांव के एक निजी स्कूल की छात्रा की स्कूल में शिक्षक की पिटाई से हालत बिगड़ गई। छात्रा के परिजन पहले तो उसे उपचार के लिए झालावाड़ ले गए। यहां ऑपरेशन करने की बात कहने पर उसे कोटा ले गए। कोटा में भी उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ने पर शनिवार रात जयपुर रेफर कर दिया। छात्रा के शरीर में इंफेक्षन फैल जाने से इसकी तबियत नासाज होने से आईसीयू में भर्ती है।

इस संबंध में छात्रा के दादा की और से खानपुर थाने में मामला दर्ज कराकर स्कूल प्रबन्धन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मरायता निवासी राधेश्याम नागर ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी 8 वर्षीय पोत्री कक्षा 2 की छात्रा रितिका नागर 18 अगस्त को गांव के निजी स्कूल में पढ़ने गई थी। स्कूल से बालिका घर आई तो बुखार से तपने के साथ घबराई हुई थी। उससे पूछताछ करने पर बताया कि विद्यालय के शिक्षक द्वारा उसे मुर्गा बनाकर चक्कर लगाकर डंडे से पिटाई की गई। इससे उसके एक हाथ व पैर में सूजन आ गई। परिजनों द्वारा उसे अगले दिन स्कूल टीचर के साथ झालावाड़ के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया तो चिकित्सको ने ऑपरेशन करने को कहा। इस पर अगले दिन उसे कोटा ले जाकर निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया। यहां भी आईसीयू में उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ने पर शनिवार शाम को उसे जयपुर रेफर कर दिया। फिलहाल जयपुर के निजी अस्पताल में उसका गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है। थानाधिकारी सत्यनारायण मालव ने बताया कि राधेश्याम नागर के परिवाद पर रिपोर्ट दर्ज कर बालिका के पर्चा बयान के लिए जांच अधिकारी नेपालसिंह को जयपुर भिजवाया गया है।


















Leave a Reply