जयपुर ग्रामीण
संवाददाता रमाकांत भरद्वाज
रोडवेज बस बाईपास से नही , निर्धारित स्टैंड से ही गुजरेगी
राजस्थान राज्य पथ परिवह निगम की विभिन्न अगरों की बसे अब बाईपास की बजाय निर्धारित बस स्टैंड से संचालित होगी। इस को लेकर प्रदेश के 13 बस स्टैंड डिपो मैनेजरो को आदेश जारी किया गया है। रोडवेज सीएमडी श्रेया गुहा ने बताया कि मुख्यमंत्री संपर्क पोर्टल 181 और अन्य माध्यमों से रोजाना शिकायते मिल रही है। कि बस स्टैंड की बजाय बाइपास से सवारी ले रही है। ऐसे में 7 मैनेजरो को निर्देश दिये गये है। कि उनके जाने के आधीन आने वाले आगारो (डिपो) के बसों/ वाहनों का संचालन बाईपास से नही किया जाये। ताकि से बसे निर्धारित स्टैंड से होकर संचालित कि जाए। ताकि यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े और निगम की छवी छवी शामिल न हो।