राठ इंटरनेशनल स्कूल ने एक बार फिर रचा इतिहास, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में कई छात्रों का देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में हुआ चयन!
रिपोर्ट – शांताकार शास्त्री
अलवर! राठ इंटरनेशनल स्कूल समूह ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में कई विद्यार्थियों का अच्छे विश्वविद्यालयों में चयन करवाकर एक बार फिर अपना परचम लहराया है! हाल ही में घोषित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के परिणाम में विद्यालय के कई छात्रों ने अच्छे अंकों के साथ देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में चयन पाया है! जिनमेंगीतिका,उदित, शिखा, अलवीरा,स्नेहा, प्राची, हिमांशु, तान्या,लक्ष्य,चेतन, संजना, निहारिका,रीमा आदि विद्यार्थियों का चयन उच्च शिक्षार्थ हुआ है! स्कूल चेयरमैन बलवान सिंह यादव ने कहा कि राठ स्कूल समूह के विद्यार्थियों और शिक्षकों के अटूट परिश्रम के बल पर यह सफलता हमने प्राप्त की है! इस अवसर पर विद्यालय में चयनित विद्यार्थियों और उनके परिजनों का सम्मान भी किया गया! स्कूल के सचिव नितेश यादव ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए नतीजों पर खुशी व्यक्त की !इस दौरान विद्यालय सचिव नितेश यादव, प्राचार्य अजय कौशिक, उप प्राचार्या निशा यादव,हेडमिस्ट्रेस ज्योति मिश्रा, कोचिंग हेड प्रीति शर्मा, कोऑर्डिनेटर प्रमिला मलिक, पूजा तिवारी,अमिता यादव, आदि मौजूद रहे!