जयपुर ग्रामीण / कालाडेरा
संवाददाता रमाकांत भरद्वाज
सरकारी विद्यालय का तला तोड़कर कंप्यूटर व लैपटॉप चोरी
झोटवाड़ा ब्लॉक के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सरनाचौड़ बुधवार रात को चारो ने स्कूल कार्यालय का तला तोड़ कर लैपटॉप कंप्यूटर हार्डिस्क सहित कई कीमती सामान चुरा कर ले गए जिसको लेकर स्थानीय पुलिस थाने में स्कूल प्रशासन की ओर से चोरी का मामला दर्ज करवाया गया। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार स्कूल में चोकीदर नही होने के कारण चोरों ने फायदा उठा कर स्कूल में चोरी की घटना को अंजाम दिया। प्रधानाचार्य विशवा सिंह ने बताया की 17 अगस्त को छुट्टी होने के बाद कार्यालय का लॉक लगा कर गए थे विद्यालय में 18 को रविवार व 19 अगस्त को रक्षाबंधन का अवकाश था सोमवार को विद्यालय के कर्मचारी पूर्व से निर्धारित सवामणी कार्यक्रम के लिए समान रखने गए थे देखा तो प्रधानाचार्य कक्ष आईटीसी लैब व चैनल गेट का तला टूटा हुआ था विद्यालय के कर्मचारियों ने उन्हें विद्यालय मे चोरी होने की जानकारी दी सूचना कर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुची। कार्यालय के अंदर रखे लैपटॉप कंप्यूटर हार्ड डिस्क सहित अन्य सामान गायब थे पुलिस ने स्कूल में घटनास्थल का मुआयना किया।