जयपुर ग्रामीण / आमेर
संवाददाता रमाकांत भरद्वाज
सलग्न — आमेर में मकान की पट्टियां टूटी बाल – बाल बचा परिवार
आमेर महिला विद्यालय के सामने बाल्मिकी कॉलोनी बुधवार रात को बारिश के चलते व बिजली की गाड़गड़ाहट के कारण अचानक एक मकान की बालकनी व मकान की पट्टियां टूट के नीचे गिरगई गनीमत रही के हादसे में वक्त मकान मालिक गिरधारी लाल व उनका परिवार दूसरे कमरे में मौजूद थे इस लिए बाल – बाल बच गये जिस से बड़ा हादसा होने से टल गया अचानक मकान के गिरने व तेज आवाज होने से पीड़ित परिजन परिजन व पड़ोसी घभराकर घरों से बाहर निकल गये सूचना पर थाना प्रभारीअमित शर्मा व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
Nice