जिले में चल रहा है जोरों पर स्वंतत्रता दिवस का तैयारी।
कैमूर। बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कैमूर भभुआ के तत्वाधान में जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में स्काउट गाइड के दो प्लाटून जगजीवन स्टेडियम भभुआ में पूर्वअभ्यास के लिए लगाया गया। जो प्रतिदिन अलग-अलग प्लाटून एक साथ जिला के मुख्य समारोह के लिए रिहर्सल किया जा रहा है। वहीं स्काउट के प्लाटून कमांडर विनायक कुमार एवं गाइड के प्लाटून कमांडर मंजू कुमारी को बनाया गया है। परेड में अटल बिहारी सिंह प्लस टू विद्यालय भभुआ एवं प्लस टू विद्यालय भभुआ से 21 स्काउट एवं राज्य संपोषित बालिका विद्यालय भभुआ से 21 गाइड भाग ले रहे हैं। यह अभ्यास 13 अगस्त तक चलेगी सीनियर स्काउट के रूप में अनीश कुमार सिंह अभिषेक कुमार राहुल तिवारी आर्यन तिवारी वहीं सीनियर गाइड के रूप में सुहानी कुमारी महिमा कुमारी प्रीति कुमारी खुशबू कुमारी भाग ले रहे हैं।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।