जिला न्यायाधीश मोतीहारी ने किया सोमेश्वर नाथ धाम अरेराज में जलाभिषेक और स्वामी जी से लिया आशीर्वाद।
Satyarath सं० – अनुनय उपाध्याय [ Motihari ]
बिहार के काशी दिव्य अरेराज धाम स्थित सोमेश्वर नाथ धाम मंदिर में व्यवहार न्यायालय मोतिहारी के जिला न्यायधीश सेशन जज श्री देवराज त्रिपाठी ने सपरिवार महादेव का जलाभिषेक किया और महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा श्री श्री 108 श्री 1008 महंत श्री स्वामी रविशंकर दास जी महाराज से सपरिवार आशीर्वाद लिया। महंत जी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की सोमेश्वर नाथ महादेव की शक्ति अपरम्पार है। अरेराज में सोमेश्वर नाथ महादेव को चंद्रमा ने स्थापित किया था। यह प्राचीन मंदिर है। जिसका विशेष वर्णन शिव पुराण आदि ग्रंथों में मिलता है।