कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार के खिलाफ 2 अगस्त को धरना प्रदर्शन करेगी
श्रवण लुकड़/जालोर .
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी जालोर की और से 02 अगस्त 2024,शुक्रवार सुबह 11.00 बजे राजस्थान की भाजपा सरकार द्वारा की जा रही अघोषित बिजली कटौती, बिजली दरों में की गई वर्द्धि, पेयजल उपलब्ध करवाने में विफल रहने तथा प्रदेश में बेपटरी कानून व्यवस्था के कारण फैली अराजकता के विरोध में कलेक्ट्रेड जालोर के सामने जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल के नेतृव में कांग्रेसजनों द्वारा धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत ने बताया की राजस्थान प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के सत्ता में आने के पश्चात प्रदेश की आमजनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में विफल रही है। राज्य में भीषण गर्मी के बावजूद सरकार द्वारा बिजली की आपूर्ति बाधित रही है तथा गावो एवम छोटे कस्बो में अघोषित रूप से 4 से 18 धण्टे तक कि बिजली कटौती की जा रही है जिस कारण प्रदेशवासियों को कष्ट का सामना करना पड़ रहा है तथा अब राजस्थान की भाजपा सरकार ने बिजली के बिलों में फिक्सड चार्जेज की दर को बढ़ा कर आमजन पर आर्थिक बोझ डालने का जनविरोधी निर्णय लिया है।प्रदेश में अनेक क्षेत्रों में पेयजल संकट के बावजूद पानी की आपूर्ति करने में सरकार असफल रही है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूर्णतया चौपट हो गयी है,राजधानी सहित पूरे प्रदेश में महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हत्या,अपहरण, चेन स्नेचिंग जैसे गंभीर अपराध प्रदेश को शर्मसार कर रहे है तथा आमआदमी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
कुम्पावत ने बताया कि कार्यक्रम में विधायकगण,विधानसभा चुनाव 2023 कांग्रेस प्रत्याशीगण,पूर्व अध्यक्ष/ सदस्य बोर्ड एवम निगम,प्रदेश एवम जिले के पदाधिकारिगण,पूर्व विधायकगण,पीसीसी सदस्यगण,पूर्व जिलाध्यक्ष,वरिष्ठ कांग्रेसजन,ब्लॉक एवम नगराध्यक्ष, मंडल अध्यक्षगण, प्रधान,उप प्रधान,नगरपालिका अध्यक्षगण,नगर पालिका उपाध्यक्ष,पूर्व जिला प्रमुख,पूर्व प्रधान,पूर्व पालिका अध्यक्ष,जिला परिषद एवम पंचायत समिति सदस्यगण,नगर परिषद एवम पालिका नेताप्रतिपक्ष,सरपंचगण समस्त पार्षदगण, अग्रिम संगठन एवम प्रकोष्ठ विभाग जिलाध्यक्षगणों सहित तमाम कांग्रेस पदाधिकारी गण,कार्यकर्तागण उपस्थित रहेंगे।