राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
बिहार राज्य अनुरक्षक संघ समस्तीपुर की जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी जोरो पर।नल जल योजना मे चयनीत अनुरक्षक को नियमीत किया जाय |
नल जल योजना मे चयनित अनुरक्षक को बकाया मानदेय का भुगतान कराई जाए।
01अगस्त 2024
समस्तीपर कल्याणपुर खजुरी पंचायत भवन के सामने रामप्रकाश महतो जी के निवास पर बिहार राज्य अनुरक्षक संघ कल्याणपुर की बैठक आयोजित कि गई। जिसकी अध्यक्षता कविता कुमारी व संचालन मुकेश कुमार महतो ने किया |बैठक मे मुख्य अतिथि जितेन्द्र कुमार कुशवाहा बिहार राज्य अनुरक्षक संघ समस्तीपुर के जिला अध्यक्ष एवं प्रवेक्षक विष्णुदेव महतो बिहार राज्य अनुरक्षक संघ समस्तीपुर के जिला सचिव मौजूद रहे।बैठक मे नल जल योजना मे चयनित अनुरक्षक को बकाया मानदेय का भुगतान कराई जाय |नल जल योजना के उपभोक्ता से 30 (तीस रुपया) प्रति माह वसुली कराई जाय। नल जल योजना मे उपभोक्ता से बकाया राशि का भुगतान कराई जाय। नल जल योजना मे चयनीत अनुरक्षक को नियमीत कराई जाय। नल जल योजना मे चयनीत अनुरक्षक को व्यक्तिगत (स्वय )के बैंक खाता पर भुगतान कराई जाए। नल जल योजना मे चयनित अनुरक्षक को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाय। नल जल योजना नगर निकाय क्षेत्र मे पड़ने वाले अनुरक्षक /कर्मी का बकाया मानदेय का भुगतान कराई जाय। नल जल योजना नगर निकाय क्षेत्र पड़ने वाले अनुरक्षक /कर्मी को नीयमीत किया जाय। नल जल योजना नगर निकाय क्षेत्र मे पड़ने वाले अनुरक्षक /कर्मी को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाय। आदि मांग किया गया। बैठक मे दिनाकं 4~अगस्त 2024को जिला कार्यकर्ता सम्मेलन मे भाग लेने की तैयारी की, बैठक मे पुजा देवी, कृष्णदेव महतो, सुजीत कुमार महतो, रमेश कुमार, बिजली मोची, मुकेश कुमार महतो, रंजीत कुमार, मो.वसीर आलम विष्णुदेव महतो ,जितेन्द्र कुमार कुशवाहा आदि उपस्थित हुए।


















Leave a Reply