Advertisement

समस्तीपुर सांसद पहुँची समस्तीपुर । थानेश्वर स्थान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद निकली क्षेत्र भ्रमण पर ।

https://satyarath.com/

राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर

समस्तीपुर सांसद पहुँची समस्तीपुर । थानेश्वर स्थान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद निकली क्षेत्र भ्रमण पर ।

 

संसद के मानसून सत्र समाप्त होने के बाद समस्तीपुर सांसद शाम्भवी समस्तीपुर पहुंची । जंहा सबसे पहले थानेश्वर स्थान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद क्षेत्र भ्रमण पर निकल गई ।
इस दौरान केंद्रीय बजट को लेकर विपक्ष के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष पूरी तरह कंफ्यूज्ड है । पहले कहते थे कि उनके जो घटक दल है वो उनकी बात नही सुनते है । आज जब एलाइंस की बात सुनकर बिहार के कई वर्षों की मांग को सुनकर पूरा किया । केंद्र सरकार ने बिहार की मांग को पूरा किया है । तब विपक्ष कह रही है कि दबाब में आकर काम कर रही है । ऐसे में विपक्ष को खुद ही समझ नही आ रहा है कि वो करना क्या चाहती है। बिहार को विशेष राज्य के दर्जा से कही ज्यादा मिला है । इन्फ्रास्टक्चर मिला है , टुरिज्म मिला है । पहली बार किसी सरकार ने फ्लड मिटिगेशन बाढ़ के लिए अलग से फण्ड एलॉट किया है । पहली बार किसी सरकार ने तीन इंसेंटिव स्कीम निकाली है ।
वंही नीति आयोग की बैठक में ममता बनर्जी का माइक बंद होने के सवाल पर सरकार का बचाव करते हुए कहा कि किसी का माइक बंद नही किया जाता है । जिनका टर्न होता है वो बोलते है । ऐसा नही है कि विपक्ष को बोलने का मौका नही दिया जाता है । कभी कभी ऐसा होता है कि टाइम एक्सीड होने पर ऑटोमेटिकली हो जाता है । इसमें सरकार की कोई भूमिका नही होती है । जो लोग सदन की कारवाई देखते है वो इसे रेगुलेट करते है ।
वंही नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उस बयान पर की अग्निवीर सेवा ट्रेनिंग खत्म होने के बाद समाज मे हिंसा बढ़ेगी इसको लेकर सांसद शाम्भवी ने कहा कि अग्निवीर पर सदन में विस्तृत चर्चा हुई है । कई बार रक्षा मंत्री ने विपक्ष के सवालों का जबाब दिया है । ऐसे में लगता है कि बार बार इस तरह के प्रश्न उठाकर विपक्ष प्रुटफूल एडिशन नही कर पा रहा है ।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!