ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
डीग
सूर्यभान शास्त्री बने, श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के डीग जिला अध्यक्ष
श्री कृष्ण जन्मभूमि न्यास के डीग जिलाध्यक्ष पद पर सूर्यभान शास्त्री को नियुक्त किया गया है। प्रदेश प्रभारी इंद्रदेव कौशिक द्वारा माला पहनाकर नियुक्ति पत्र दिया। सूर्यभान शास्त्री से सर्वसमाज को साथ लेकर जल्द कार्यकारिणी का गठन कर संघटन को मजबूती प्रदान करने के लिए निर्देशित किया। श्री राधावल्लभ मंदिर के महंत मोहन पंडित बंशी वाले तथा उमेश पाराशर ने मिठाई खिलाकर सूर्यभान शास्त्री को बधाई दी। इस कार्यक्रम में मोहन पंडित बंशी वाले, उमेश पाराशर, नरेंद्र शर्मा, पंकज पाराशर, रामप्रकाश व्यास, कोस्तुभ उपाध्याय, गोविंद शर्मा भोली, नगर परिषद के पार्षद राहुल लवानियाँ के साथ साथ अन्य समाज के लोग उपस्थित रहे।