शादी समारोह में डांस करने के दौरान बच्चा हुआ घायल
कैमूर। रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत तरैथा गांव में एक बच्चा शादी समारोह में डांस करने के दौरान घायल हो गया इलाज जारी।दरअसल ,शादी समारोह में नाचने के दौरान एक 8 वर्षीय बच्चा घायल हो गया घायल बच्चा तरैथा गांव के रहने वाले सुरेश यादव का लगभग 8 वर्षीय पुत्र प्रद्युमन कुमार बताया जा रहा है। जहा घायल बच्चा अपने गांव तरैथा में आए हुए शादी समारोह में बारात में अपने कुछ दोस्तों के साथ डांस कर रहा था, जहां डांस करने के दौरान ही बच्चा गिरकर घायल हो गया ,तथा घायल बच्चे को उसके परिजनों द्वारा रामगढ़ रेफरल अस्पताल लाया गया ।जहां घायल बच्चे का इलाज डॉक्टर के द्वारा किया गया।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।


















Leave a Reply