सड़क दुर्घटना में वृद्ध व्यक्ति की हुई मौत।
कैमूर। खबर कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड का है। जहां रामपुर प्रखंड के भीतरी बांध गांव निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति की सड़क दुर्घटना मे मौत हो गई। वही सुचना मिलने पर जिला परिषद सदस्य भभुआ विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल सदर अस्पताल पहुंचे। वहीं जिला परिषद सदस्य ने बताया की 67 वर्षीय डोमा राम साइकिल से बाजार करने अमांव जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई वहीं शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बताया की डोमा राम काफी गरीब परिवार से थे। मै सरकार से मुआवजे की मांग करता हूं। जिससे परिवार का भरण पोषण हो सके मौके पर विवेकानंद राम शत्रुघ्न राम अम्बिका राम, जीतेन्द्र राम, ब्रजेश राम छांगुर राम सहित काफी संख्या मे लोग मौजूद रहे।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।