न्यूज़ रिपोर्टर जितेंद्र कुमार यादव
जिला अलवर
शादी में हुई दोस्ती के बाद मौसी के लड़के के साथ फरार हुई दो बच्चों की मां
विवाहित और युवक कुछ दिन पूर्व एक शादी में मिले थे वहीं से दोनों के बीच दोस्ती हुई थी युवक रिश्ते में विवाहित का मौसी का लड़का लगता है
अलवर के गोविंदगढ़ में एक गांव में दो बच्चों की मां अपने से उम्र 5 वर्ष के छोटे युवक के साथ फरार हो गई और आरोपी रिश्ते में मौसी का लड़का ही है विवाहित और प्रेमी को परिजनों ने पकड़ लिया और प्रेमी की पिटाई कर दी और पुलिस ने इस मामले में सात आठ लोगों को गिरफ्तार किया है
शादी समारोह में मिले थे दोनों
पुलिस ने बताया की विवाहित और युवक कुछ दिन पूर्व एक शादी समारोह में मिले थे और वहीं से दोनों के बीच दोस्ती हुई थी और युवक रिश्ते में मौसी का लड़का लगता है
आठ लोगों को शांति भंग मे गिरफ्तार किया
इस मामले में क्षेत्र से संबंधित चौकी प्रभारी रमेश मीणा का कहना है कि सवेरे फोन पर सूचना मिली कि 8 10 लोग एक युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं मौके पर पहुंचे तो करीब 23 वर्षीय युवक घायल मिला जिसे तत्काल पास के सीएचसी मैं भर्ती कराया जहां से उसे अलवर रैफर कर दिया इस घटना में करीब सात से आठ लोग शांति भंग में गिरफ्तार किया है पूछताछ में पता चला कि 13 जुलाई को एक विवाहित की गुमशुदगी दर्ज कराई थी उसे मामले में युवक के साथ मारपीट की गई पुलिस इस मामले में जांच कर रही है