जनसंख्या स्थायित्व को लेकर बांसवाड़ा पूरे राज्य में प्रथम, जिला कलक्टर होंगे सम्मानित
विश्व जनसंख्या दिवस पर जयपुर में होगा राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह
संवाददाता पूर्णानन्द पांडेय
बांसवाड़ा।
जनसंख्या स्थायित्व को लेकर बांसवाड़ा पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर है। जिसको लेकर विश्व जनसंख्या दिवस पर जयपुर में जिला कलक्टर डॉ इंद्रजीत यादव को सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्तरीय चयन समिति ने जिले में जिला कलक्टर डॉ यादव के नेतृत्व में जनसंख्या स्थायित्व के उद्देश्य को लेकर किए जा रहे कार्यों की सराहना की है। चिकित्सा विभाग के मिशन निदेशक डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने पत्र जारी कर बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में प्रथम पुरस्कार बांसवाड़ा जिला कलक्टर को प्रदान किया जाएगा। उनके नेतृत्व में जनसंख्या स्थायित्व के उद्देश्य से परिवार कल्याण संबंधित कार्य बेहतर किए जा रहे हैं । राज्य स्तरीय चयन समिति ने कार्यों की समीक्षा करते हुए बांसवाड़ा जिला कलक्टर का चयन किया है। निदेशालय की टीम ने जिला कलक्टर सहित जिले भर के सभी कार्मिकों को बधाई दी हैं। इधर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार ने बताया की बांसवाड़ा जिले में जिला कलक्टर के नेतृत्व परिवार कल्याण संबंधित बेहतर कार्य किए जा रहे हैं। हर माह जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में भी परिवार कल्याण संबंधित कार्यों की समीक्षा की जाती है। इसके अलावा नोडल अधिकारी डॉ भरतराम मीणा के नेतृत्व में सेक्टर बैठकों के दौरान भी समय समय पर आमजन को बेहतर सेवाएं
देने के लिए प्रेरित किया जाता है। स्थानीय चिकित्सा विभाग की टीमें जागरूकता कार्यक्रम भी चलाती है। इसी के परिणाम स्वरूप आज जिला प्रथम स्थान पर हैं।
चिकित्सा विभाग के बेहतरीन प्रयास : डॉ यादव
जनसंख्या दिवस पर राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह में बांसवाड़ा प्रथम रहने पर जिला कलक्टर डॉ इंद्रजीत यादव ने सभी चिकित्सा कार्मिकों को बधाई दी हैं। उन्होंने कहा की चिकित्सा विभाग के कार्मिकों के प्रयास और आमजन के साथ बेहतरीन भागीदारी से यह सफलता मिली है। जिले की आशा से लेकर चिकित्सा प्रभारी तक की टीम आपसी समन्वय से परिवार कल्याण संबंधित सेवाएं दे रही हैं। उन्होंने जिले के जनप्रतिनिधियों का भी आभार जताया हैं। क्योंकि चिकित्सा विभाग की योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने के लिए जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग रहता हैं।


















Leave a Reply