सत्यार्थ न्यूज रिपोर्टर रिपू सिंह पटना बिहार दिनांक
1-7-24 से पूरे देश में तीन नए कानून प्रभावी हो गए हैं।
पटना के जक्कनपुर थाना में तीन नए कानून का आयोजन हुआ। इसमें थानाध्यक्ष H N SINGH ने स्थानीय नागरिकों को आमंत्रित किया। थानाध्यक्ष ने नागरिकों को तीन नए कानून के बारे में जानकारी दी। थानों में पदस्थापित महिला पुलिस पदाधिकारीयों द्वारा आमंत्रित नागरिकों को विशेष रूप से महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित प्रमुख प्राविधानों की जानकारी दी। जक्कनपुर थाना प्रभारी H N SINGH ने वरीय अधिकारीयों के निर्देश पर थाने को छह बीट में बांटा गया है। हर बीट के लिए एक प्रभारी के साथ व्हाट्सएप ग्रुप में संबंधित ऑफिसर समेत स्थानीय लोगों को भी जोड़ने का फैसला थाना प्रभारी H N SINGH के ओर से लिया गया है।


















Leave a Reply