सहायक सांख्यिकी अधिकारी किशन सिंह राज्य स्तरीय पीसी महालनोबिस अवार्ड-2024 से सम्मानित
श्रवण लुकड़ / जालोर .प्रो. पी. सी महालनोबिस की स्मृति 18वें सांख्यिकी दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्तर पर आयोजित समारोह में कार्यालय उपनिदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, जालोर के सहायक सांख्यिकी अधिकारी किशन सिंह को राज्य स्तर पर आयोजना विभाग, जयपुर के संयुक्त सचिव सुशील कुमार कुल्हरी व आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय, जयपुर के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव विनेश सिंघवी द्वारा सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि सहायक सांख्यिकी अधिकारी किशन सिंह द्वारा जिला स्तर पर जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन (वर्ष 2011-13) के प्रमाण पत्रों का सम्पूर्ण शत-प्रतिशत डिजिटलाईजेशन करवाकर उत्कृष्ट कार्य किया गया।