जिला रसद अधिकारी व प्रवर्तन निरीक्षक की टीम ने उचित मूल्य दुकानों का किया निरीक्षण
यूवा पत्रकार श्रवण लुकड़/ जालोर .राज्य सरकार व जिला कलक्टर पूजा पार्थ के निर्देशानुसार जिला रसद अधिकारी आलोक झेरवार व प्रवर्तन निरीक्षक की टीम द्वारा गुरूवार को विभिन्न उचित मूल्य दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण दल द्वारा बागरा, माण्डोली, रामसीन व भरूड़ी में स्थित उचित मूल्य की दुकान पर पहुँचकर खाद्यान्न स्टॉक एवं माह जून के खा़द्यान्न वितरण की जांच की गई।
निरीक्षण के दौरान जिला रसद अधिकारी आलोक झेरवार स्टॉक रजिस्टर को भलीभांति संधारित किये जाने व खा़द्यान्न का समयबद्ध रूप से वितरण करने को लेकर डीलर्स को निर्देशित किया। इस दौरान भीनमाल प्रवर्तन निरीक्षक प्रदीप कुमार साथ में उपस्थित रहे।