शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान से बवाल, आदिवासी गुस्साआक्रोशित लोगों ने शिक्षा मंत्री का पूतला तक फूंक दिया
बांसवाड़ा संवाददाता पूर्णानंद पांडेय 9414267596/7300267596
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आदिवासियों को लेकर दिए गए बयान से उठा विवाद ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा। मदन दिलावर ने बिते दिनों ही एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि जो आदिवासी खुद को हिन्दू नहीं मानते हैं, उनका डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा। दिलावर के इस बयान के बाद राजस्थान में आदिवासी समुदाय में काफी रोष है और उनका विरोध हो रहा है।
ब्लॉक काँग्रेस कमेटी, छोटी सरवन ने राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के दिए विवादस्पद बयान के विरोध मे गुरुवार को जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर पुतला फूंका इसके बाद ज्ञापन दिया।
जिला कॉंग्रेस कमेटी कार्यालय से निकाली गई रैली मे बड़ी संख्या मे ग्रामीण सम्मिलित हुए और आक्रोश व्यक्त किया।
आज प्रदेश के कई जिलों में शिक्षा मंत्री के मदन दिलावर
राजस्थान में भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत की अपील का असर ऐसा होगा शायद किसी ने अंदाजा भी नहीं लगाया था।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के विरोध में गृह जिले बारां से लेकर , बांसवाड़ा तक आज लोगों का गुस्सा सड़क पर फूटा। आक्रोशित लोगों ने शिक्षा मंत्री का पूतला तक फूंक दिया
बांसवाड़ा जिले में भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने आज कलेक्ट्रेट पर मंत्री दिलावर के खिलाफ प्रदर्शन किया और शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका। साथ ही कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर दिलावर को पद से हटाने और आदिवासियों से माफी मांगने की मांग की है।
नेतृत्व ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अंकित निनामा ने किया इस अवसर पर जिला सोशल मीडिया प्रभारी भारत दोसी , पीसीसी सदस्य राकेश सेठिया, सहित अनेक पदाधिकारी ,सरपंच उपस्थित रहे