न्यूज़ रिपोर्टर – गोरधन मीना
जनपद – करौली
स्थान – बालघाट
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में महिलाओं के आरक्षण में 30 से 50 प्रतिशत की मांग को लेकर एसडीम को दिया ज्ञापन
बालघाट – हिंडोन राजस्थान सरकार द्वारा तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में महिलाओं के आरक्षण में 30 से 50 प्रतिशत की वृद्धि से बेरोजगार शिक्षित युवा काफी आक्रोशित है। इस निर्णय के विरोध में गुरुवार को शिक्षित युवा बेरोजगारों ने महिलाओ के 50 प्रतिशत आरक्षण के विरोध में प्रदर्शन करते हुए एसडीएम हेमराज गुर्जर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वाले युवाओं में लिवांशु जांगिड़ व प्रदीप गुनसरिया ने बताया कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में महिला आरक्षित कोटे को 30 से 50 प्रतिशत करने का निर्णय युवाओं के लिए सरकारी नौकरी में भर्ती के लिए नुकसानदायक है। ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान द्वारा तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओ के आरक्षण को 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करना न्यायोचित नहीं है। वर्तमान समय में बालिकाएं हर भर्ती परीक्षा में 40 से 50 प्रतिशत सीटे अपनी प्रतिस्पर्धा से प्राप्त कर रही है। जिसके कारण शिक्षित युवाओं का आरक्षण मात्र 15 से 20 प्रतिशत बच जाएगा।जिसमें भी अन्य 50 प्रतिशत महिलासशक्तिकरण आरक्षण, 12.5 प्रतिशत भूतपूर्व सैनिक, 4प्रतिशत विकलांग, 2प्रतिशत खेल, 15 से 20प्रतिशत छात्र वर्ग की कटऑफ फाइट कर छात्राओं को मिल रहा है। ज्ञापन में बताया कि 50 प्रतिशत महिला के लिए सीट रिजर्व कर देने के बाद एक्स सर्विसमेन, विधवा, विकलांग का भी कोटा निश्चित है। जिसमें युवाओं के लिए मात्र 15 से 20 फीसदी सीट बचेगी। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान सरकार का महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने की योजना युवाओं के लिए कुठाराघात है। ज्ञापन में राज्य सरकार के इस निर्णय का विरोध किया गया है। इस दौरान प्रिंस चौधरी, गौरव बैंसला, मनीष चौधरी, राहुल गुर्जर, रानू डागुर, दीपक बैंसला सहित काफी संख्या में युवा शामिल हुए।


















Leave a Reply