राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
16 साल के लड़के पर आया 35 साल की चार बच्चों की मां का दिल, दरभंगा से भागकर पहुंची समस्तीपुर
समस्तीपुर में नाबालिग लड़के के प्रेमजाल में दरभंगा से भागकर समस्तीपुर आ गई 35 साल की महिला रूबैदा खातून। जिले के हसनपुर थानाक्षेत्र के नकुनी पंचायत के सिवत्तर गांव का मोहम्मद सोनू गुजरात में किसी सूत मिल में काम करता था जंहा उसके साथ काम करने वाले दोस्त के मां से अक्सर फोन पर बातचीत करता था। मोबाइल से बात करते-करते और वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात करते करते दोनों में प्रेम हो गया। बात इतना बढ़ गया कि दोस्त के मां के प्रेम जाल में लड़का आ गया। बता दे की महिला की उम्र 40 वर्ष है जबकि लड़के की उम्र मात्र 16 वर्ष। महिला का नाम रुबैदा खातून, पति अनवर साह है, रुबेदा का चार बच्चे हैं तीन लड़का और एक लड़की है और वह दरभंगा जिला के महाराजगंज की रहने वाली है। वह अपने ही बेटे के दोस्त मोहम्मद सोनू पिता मोहम्मद मुस्ताक के प्यार में चार बच्चों को छोड़कर सोनू के घर हसनपुर पहुंच गई। रूबैदा खातून के बेटे और मोहम्मद सोनू दोनों अहमदाबाद में काम करते थे। जहां सोनू अपने दोस्त के मां से अक्सर फोन पर बात करता था । सोनू बताता है कि फोन पर हम दोनों की बात की शुरुआत हुई और बात करते हुए हम दोनों को प्यार हो गया अब सोनू बताता है कि वह उसके साथ ही रहेगा उसे कम कर खिलाने की बात भी सोनू कर रहा है लेकिन उसकी उम्र मात्र 16 साल है ।रुबेदा खातून बताती है कि उसकी उम्र 35 वर्ष है उनके तीन लड़के एक लड़की है वो 16 साल के लड़के से दिल लगा बैठी है और उसके साथ ही मरना जीना हैं ।