संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
कोल्हापुर और सांगली निर्वाचन क्षेत्र में वोटों की गिनती के दौरान अच्छे इंतजाम कडा पुलिस बंदोबस्त; आई जी सुनील फुलारी
लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती आने वाले मंगलवार दिन यानी 4 तारीख को हो रही है । इस गिनती के बंदोबस्त का ब्योरा लेने के लिये कोल्हापूर परिक्षेत्र के आय जी सुनील फुलारी जी ने एक बैठक को संबोधित किया उसके बाद प्रसार माध्यम से बात करते हुवे कहा कि इस गिनती के दौरान कडी से कडी सावधानी हम बरत रहे हैं हमारे परिक्षेत्र मे जैसे कोल्हापूर सांगली सातारा और अन्य जिलों मे हमारे विभाग द्वारा कड़ा बंदोबस्त तैनात रहेगा । कहीं भी कौन से भी प्रकार की अप्रिय घटना है घटने नहीं देंगे । इस बंदोबस्त के लिये परिक्षेत्र के सभी पुलिस अधीक्षकों को सूचना दी गई है । गिनती के बाद जो भी उम्मीदवार जितता है उसे रॅली निकालने के लिये मनाई की गई है । इस सूचना का मेरे परिक्षेत्र मे कठोर अंमल रहेगा । इस दोरान जो भी कोई व्यक्ती समाज मे दहशत फ़ैलायेगा या हुल्लड बाजी करेगा उसे तुरंत गिरफ्तार कर लेनेकी सूचना मैने मेरे परिक्षेत्र कि सभी पाच पुलिस अधीक्षक को दि है । इस वोट गिनती के तयारी के लिये हमने बडी संख्या मे कारवाई शुरु कि जिसमे सात दहशत फैलाने वाली गॅंग के एकसठ गुन्हेगारो पर मोका लगाया है । दो सो से भी जादा समाज के लिये घातक व्यक्तीयो को तडीपार कि नोटीस जारी कि है । और लगभग सतरा हजार से भी जादा काले धंदे और खूंखार चोर लुटेरों पर कार्रवाई की है ।


















Leave a Reply