सेनावासा में देरशाम को कार्रवाई, तेल और धनिया पाउडर एक्सपायरी डेट का मिला
चिकित्सा विभाग ने की कार्रवाई, तीन सैंपल भी लेब में जांच के लिए भेजे
पूर्णानंद पांडेय संवाददाता 9414267596
बांसवाड़ा।
चिकित्सा विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए सेनावासा में बुधवार देरशाम को एक्सपायरी माल जब्त कर नष्ट किया। संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन को शिकायत मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी उम्मेदमल टेलर ने सेनावासा में कार्रवाई की । यहां पर श्री जोधपुर मिष्ठान भंडार में मिठा मावा और समोसा का सैंपल लिया। जिसे जांच के लिए लेब में भेज दिया गया है। कार्रवाई के दौरान ही बालाजी किराना स्टोर में जांच करने पर पाया गया कि यहां पर सरसो का 6 लीटर तेल और 3 किलो धनिया पाउडर एक्सपायर हो चुका था। इस पर सामग्री को जब्त कर मौके पर ही नष्ट कराया गया। इस दौरान सेनावासा के कई युवक भी जांच देखने के लिए पहुंचे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार ने बताया कि चिकित्सा विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले तीन दिनों में अलग-अलग फर्मों से 6 सैंपल मसालों के लिए भी लिए है। निदेशालय से आयुक्त इकबाल खान और सहायक आयुक्त पंकज ओझा लगातार बांसवाड़ा में लिए जा रहे सैंपलिंग की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
डॉ ताबियार ने कहा कि आमजन को किसी भी खाद्य पदार्थे में मिलावट की आशंका है तो वह कार्यालय में सूचना दे सकता है। साथ ही प्रशासन को भी अवगत करा सकता है। चिकित्सा विभाग की टीम इस पर सैंपल लेकर कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि चिकित्सा विभाग का एक ही उददेश्य है कि जिले में आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके। इसलिए राज्य सरकार की ओर से भी शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है।